पटना: राजधानी पटना के दानापुर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Woman commits suicide in Danapur) कर ली है. विवाहिता के परिजन दहेज के लिए ससुरालवालों पर तीन बच्चों की मां का हत्या का आरोप लगा रहे हैं. यह मामला थाने के आरकेपूरम में देर रात घटी है. पुलिस ने मृतका के पति राकेश तिवारी उर्फ बाल्मिकी तिवारी को गिरफ्तार किया है. मृतका के पति राकेश बक्सर जेल में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत है. मृतका के पिता अचुतानंद पाण्डेय ने स्थानीय थाना में मृतका के पति बाल्मिकी तिवारी उर्फ राकेश तिवारी, सास, देवर विकास और मुकेश के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें-बिहटा में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, 5 महीने पहले हुआ था लव मैरिज
मृतका के पिता ने लगाया दहेज का आरोप: बताया जा रहा है कि अचुतानंद पाण्डेय ने अपनी पुत्री नेहा कुमारी की शादी थाने के आरकेपूरम निवासी स्व राज कुमार तिवारी के पुत्र बाल्मिकी तिवारी उर्फ राकेश तिवारी से 2014 में की थी. उस समय लड़के वालों को क्षमतानुसार दान दहेज भी दिया गया था. मृतका के पिता ने बताया कि पति समेत ससुरालवालों दहेज में कार, फ्रीज समेत अन्य सामान की मांग करते थे और नहीं पूरा होने पर बराबर उनकी बेटी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. उन्होंने बताया कि मृतका कुछ दिन पहले तक अपने मायके में थी. तीन दिन पहले उसके पति ने फोन कर जबरन उसे बुलाया और बीती रात नेहा की फांसी लगाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मृतका के तीन बच्चे हैं.
पति से हो रही है पूछताछ: मृतिका के पिता अचुतानंद पाण्डेय ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि नेहा की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद जब उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेड पर नेहा का शव पड़ा हुआ था. थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर नामजद मामला दर्ज किया गया है और मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें-पटना में दहेज के लिए हत्या: '5 लाख नहीं दिये तो मेरी छोटी बहन को मार डाला'