पटना: कोराना वायरस के दो साल बाद यह पहला मौका है, जब त्यौहार के सीजन पर पटना के मार्केट में रौनक लौटी (Market Boom Due To Festival Season In Patna) है. लगभग मंदी के कगार पर पहुंच चुके व्यापार के लिए यह संजीवनी की तरह है. हालांकि, कोरोना से पहले की अपेक्षा मार्केट में बूम नहीं आया है. लेकिन व्यापारी मार्केट में इस बदलाव से उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस बार पटना में दशहरा पूजा बड़े पैमाने पर जा रहा है. इसका असर यह हुआ कि बाजार में ग्राहकों की भीड़ आने लगी है.
यह भी पढ़ें: अद्भुत है गोविंदपुर सिंघाड़ा शक्तिपीठ, लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु
दीपावली और छठ पूजा पर उम्मीद बढ़ी: व्यापारियों के नजरिये से देखे तो दुर्गा पूजा से ही मार्केट में ग्राहकों की भीड़ बढ़ जाती है, जो दीपावली और छठ पूजा तक चलती है. इन फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा खरीदारी लोग कपड़ा, गहने और व्हीकल सेगमेंट में करते हैं. इसके अलावा छोटे-छोटे दुकानदार और बिजनेस समूह भी त्यौहार के सीजन का अच्छा फायदा उठाते हैं. 2019 के बाद से मार्केट कोराना वायरस से बुरी तरह प्रभावित रहा. जिससे उबरने के लिए व्यापारी लगातार प्रयास कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022: उद्योग मंत्री बोले- 'ग्रास रूट लेबल से बिहार में परिवर्तन चाह रहे हैं'
ग्राहकों को लुभाने ऑफरों की भरमार: त्यौहार के मौके पर खरीदारों को लुभाने के लिए तमाम तरह के ऑफर की भी भरमार रहती है. व्यापारी ग्राहकों को अपनी तरफ आकृष्ट करने की कोशिश करते हैं. इस बार भी मार्केट में नए-नए ऑफर मौजूद है. खासतौर पर कपड़े, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर है.
"कोरोना के बाद 2022 में जो भी व्यापार हो रहा है, यह बहुत ही अच्छे पोजीशन पर है. हमारे छोटे दुकानदार और व्यापारी काफी डरे हुए थे. उनका भी कहना है कि इस बार व्यापार अच्छा रहा है. गोल्ड का बाजार बीते दो सालों के अपेक्षा इस बार अच्छा रहा है. अक्षय तृतीया पर भी ज्वेलरी बाजार अच्छा रहा है. जबकि पिछले 2 साल से अक्षय तृतीया और दीपावली पर कुछ भी बिजनेस नहीं हुआ था. लग्न पर भी मंदी खत्म नहीं हुआ. लेकिन इस बार लग्न पर भी बाजार अच्छा रहा है. धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा पर उम्मीद है कि बाजार अच्छा रहेगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार ज्वेलरी का बाजार अच्छा होगा. - अशोक वर्मा, अध्यक्ष, आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन
"बाजार अभी भी पूरे तरीके से सही नहीं हुआ है. 2 सालों तक कोरोना वायरस ने परेशान किया. जिसका कष्ट अभी तक झेल रहे हैं. कोरोना के पहले की अपेक्षा बिजनेस उतना अच्छा नहीं हो रहा" -नरेश अग्रवाल, कपड़ा व्यापारी
"कोरोना काल के बाद राज्य की और देश की इकोनॉमी स्थिति में काफी सुधार आया है. लोग कोरोना को करीब-करीब भूल चुके हैं. व्यापार और बाजार के जो हालात हैं, उससे काफी वर्ग के लोग खुले दिल से व्यापार कर रहे हैं. उसी का नतीजा है बिहार और देश की जीडीपी का जो ग्रोथ है, वह काफी ऊंचाई पर है. इंडस्ट्रीज सेक्टर में भी कोरोना वायरस लगभग लगभग पूरी तरीके से खत्म हो चुका है. लेकिन जो रिटेल क्षेत्र हैं, उसमें सीजन के हिसाब से व्यापार होता है. कोरोना का असर अब बाजार में पूरी तरीके से खत्म हो चुका है" -राम लाल खेतान, पूर्व अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन