ETV Bharat / state

सीआरपीएफ 47वीं बटालियन की 82वीं स्थापना दिवस पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन - Marathon race organized in Aurangabad

सीआरपीएफ 47 वीं बटालियन द्वारा 82 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस पर रन ए लोंग विद गन थीम के साथ 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट ने कहा कि अगर आप में जोश और जुनून है तो सीआरपीएफ ज्वाइन करिए.

औरंगाबाद
औरंगाबाद
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 12:43 PM IST

औरंगाबाद: सीआरपीएफ 47वीं बटालियन द्वारा 82 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस पर रन ए लोंग विद गन थीम के साथ 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के दानी बिगहा स्थित सतेंद्र नारायण सिन्हा पार्क से दौड़ की शुरुआत हुई. दौड़ को सीआरपीएफ के कमांडेन्ट याद राम बुनकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों में बढ़े सिजेरियन प्रसव कराने के मामले, हर दिन 3 से अधिक मामले!

स्थापना दिवस पर मैराथन दौड़
मैराथन दौड़ में सैकड़ों की संख्या में युवक युवतियां और सीआरपीएफ के जवानों ने भाग लिया. यह दौड़ दानी बिगहा पार्क से होकर रमेश चौक पहुंची. फिर वहां से महराजगंज रोड होते हुए एक्सिस बैंक से मुड़कर टोकन लेते हुए दौड़ को पुरा कर पार्क पहुंची. सीआरपीएफ ने अपनी 82वीं स्थापना दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया.

'जोश और जुनून हो तो ज्वाइन कीजिए सीआरपीएफ'
5 किलोमीटर के इस मैराथन दौड़ में सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया. 47वीं बटालियन के कमांडेंट ने कहा कि मैराथन के माध्यम से युवाओं के बीच फिट रहने का संदेश दिया गया. साथ ही आमजनों के बीच सीआरपीएफ की पैठ भी बढ़ेगी. कमांडेंट बुनकर ने युवाओं से स्थापना दिवस पर कहा की यदि आपने जोश, जुनून और माद्दा हो तो सीआरपीएफ को जॉइन करें. क्योंकि सीआरपीएफ देश के करोड़ों जनता की रक्षा का संकल्प लिया है.

औरंगाबाद: सीआरपीएफ 47वीं बटालियन द्वारा 82 वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस पर रन ए लोंग विद गन थीम के साथ 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के दानी बिगहा स्थित सतेंद्र नारायण सिन्हा पार्क से दौड़ की शुरुआत हुई. दौड़ को सीआरपीएफ के कमांडेन्ट याद राम बुनकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों में बढ़े सिजेरियन प्रसव कराने के मामले, हर दिन 3 से अधिक मामले!

स्थापना दिवस पर मैराथन दौड़
मैराथन दौड़ में सैकड़ों की संख्या में युवक युवतियां और सीआरपीएफ के जवानों ने भाग लिया. यह दौड़ दानी बिगहा पार्क से होकर रमेश चौक पहुंची. फिर वहां से महराजगंज रोड होते हुए एक्सिस बैंक से मुड़कर टोकन लेते हुए दौड़ को पुरा कर पार्क पहुंची. सीआरपीएफ ने अपनी 82वीं स्थापना दिवस के मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया.

'जोश और जुनून हो तो ज्वाइन कीजिए सीआरपीएफ'
5 किलोमीटर के इस मैराथन दौड़ में सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया. 47वीं बटालियन के कमांडेंट ने कहा कि मैराथन के माध्यम से युवाओं के बीच फिट रहने का संदेश दिया गया. साथ ही आमजनों के बीच सीआरपीएफ की पैठ भी बढ़ेगी. कमांडेंट बुनकर ने युवाओं से स्थापना दिवस पर कहा की यदि आपने जोश, जुनून और माद्दा हो तो सीआरपीएफ को जॉइन करें. क्योंकि सीआरपीएफ देश के करोड़ों जनता की रक्षा का संकल्प लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.