पटनाः राजधानी में पुनपुन नदी के जलस्तर में मध्य रात्रि से आज सुबह तक 1” की वृद्धि दर्ज की गयी है. जलस्तर में लगातार वृद्धि से पानी रेलवे ट्रैक पर आ गया है. जिस कारण पटना-गया रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन अभी भी स्थगित है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पुनपुन-परसा बाजार के मध्य स्थित ब्रिज संख्या 21 पर बिहारशरीफ-वेना के मध्य स्थित ब्रिज संख्या 53 पर बाढ़ का पानी आ जाने के इन रेलखंडों पर गाड़ियों का परिचालन निम्नानुसार प्रभावित रहेगा.
रद्द की गईं ये गाड़ियां-
- गाड़ी संख्या 53221 राजगीर-बख्तियारपुर सवारी गाड़ी दिनांक 03.10.2019 को.
- गाड़ी संख्या 63243/63249/63251/63257 पटना-गया मेमू दिनांक 04.10.2019 को.
- गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 04.10.2019 को.
- गाड़ी संख्या 53232 दानापुर-तिलैया सवारी गाड़ी दिनांक 04.10.2019 को.
- गाड़ी संख्या 53224/53223/53222 बख्तियारपुर-राजगीर-बख्तियारपुर सवारी गाड़ी दिनांक 04.10.2019 को.
- गाड़ी संख्या 53226/53225 बख्तियारपुर-गया-बख्तियारपुर सवारी गाड़ी दिनांक 04.10.2019 को.
- गाड़ी संख्या 53626/53629 गया-कियुल-गया सवारी गाड़ी दिनांक 04.10.2019 को.
- गाड़ी संख्या 53630 गया-कियुल सवारी गाड़ी दिनांक 04.10.2019 को.
- गाड़ी संख्या 53627 क्यूल-गया सवारी गाड़ी दिनांक 05.10.2019 को.
- गाड़ी संख्या 63241 पटना-गया सवारी गाड़ी दिनांक 05.10.2019 को.
इन ट्रनों के समय और रूट में हुए आंशिक बदलाव
- दिनांक 04:10 19 को गाड़ी संख्या 63242 गया-पटना मेमू गाड़ी का आंशिक समापन पुनपुन में किया जाएगा. वहीं से यह गाड़ी 63245 पटना-गया मेमू बनकर खुलेगी.
- दिनांक 04:10 19 को गाड़ी संख्या 63244 गया-पटना मेमू गाड़ी का आंशिक समापन पुनपुन में किया जाएगा एवं वहीं से यह गाड़ी 63247 पटना-गया मेमू बनकर खुलेगी.
- दिनांक 04:10 19 को गाड़ी संख्या 63250 गया-पटना मेमू गाड़ी का आंशिक समापन पुनपुन में किया जाएगा एवं वहीं से यह गाड़ी 63253 पटना-गया मेमू बनकर खुलेगी.
- दिनांक 04:10 19 को गाड़ी संख्या 63254 गया-पटना मेमू गाड़ी का आंशिक समापन पुनपुन में किया जाएगा एवं वहीं से यह गाड़ी 63255 पटना-गया मेमू बनकर खुलेगी.
- दिनांक 04:10 19 को गाड़ी संख्या 63248 गया-पटना मेमू गाड़ी का आंशिक समापन पुनपुन में किया जाएगा एवं वहीं से यह गाड़ी 63249 पटना-गया मेमू बनकर खुलेगी.
- दिनांक 03/10/ 19 को हावड़ा से चलकर राजगीर जाने वाली गाड़ी संख्या 53043 हावड़ा-राजगीर फ़ास्ट पैसेंजर का आंशिक समापन बख्तियारपुर में किया जाएगा. दिनांक 04/10/19 को बख्तियारपुर से ही यह गाड़ी 53044 राजगीर-हावड़ा फ़ास्ट बनकर खुलेगी.
इन गाड़ियों के रूट में किया गया परिवर्तन
- दिनांक 03.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का परिचालन आरा-सासाराम के रास्ते किया जाएगा
- दिनांक 03.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस का परिचालन पटना-किउल-झाझा- प्रधानखूंटा- राजाबेरा के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 03.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13329 धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस का परिचालन प्रधानखूंटा-झाझा- पटना के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 03.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस का परिचालन पटना-झाझा-प्रधानखूंटा के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 03.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 03.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का परिचालन राजाबेरा-प्रधानखूंटा- झाझा-पटना-इस्लामपुर के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 03.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन गया-तिलैया-नटेसर-राजगीर के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 03.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन पटना-फतुहा-दनियावां-बिहार शरीफ-राजगीर के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 04.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12365 पटना रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन पटना-क्यूल-गया के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 04.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट -हटिया कोसी एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी-क्यूल-झाझा-प्रधानखूंटा-राजाबेरा के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 04.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18626 हटिया- पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस का परिचालन राजाबेरा-प्रधानखूंटा-झाझा-रामपुर डुमरा-बरौनी के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 04.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13244 भभुआ रोड -पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन सासाराम-आरा-पटना के रास्ते किया जाएगा.
- दिनांक 04.10.19 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन राजगीर-बिहार शरीफ-दनियावां-फतुहा-पटना के रास्ते किया जाएगा.