पटना: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर राजधानी पटना के पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल है. इसके लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बिहार भाजपा के तमाम नेता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं इस मौके पर बिहार के लिए विशेष योगदान देने वाले शख्सियत को सम्मानित करने की भी योजना है.
मेगा चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है. इस मौके पर पार्टी दफ्तर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे. बीजेपी के तमाम नेता संबोधन को सुनने पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे. इसके अलावा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया है.
कवि सम्मेलन में नामी-गिरामी कवि लेंगे हिस्सा
वहीं चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में हम लोगों ने मेगा चिकित्सा कैंप का आयोजन किया है. चिकित्सा कैंप में आयुर्वेद, होम्योपैथ, एलोपैथ और फिजियोथेरेपी पद्धति से लोगों का इलाज किया जाएगा. वहीं कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण सिंह ने कहा है कि इस मौके पर कवि सम्मेलन में कई नामी-गिरामी कवि हिस्सा ले रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा सांसद मनोज तिवारी के साथ साथ कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.