पटना: सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 354वां प्रकाश पर्व गुरुवार को वाललीला गुरुद्वारा मैनी संगत में धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी सिख श्रद्धालु गुरु पर्व में शामिल होकर आज रात अपने अपने घर प्रस्थान कर जाएंगे.
चार दिनों तक चलने वाले श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का गुरु पर्व आज रात समाप्त हो जाएगा. बता दें कि गुरु गोविंद सिंह का जन्म राजधानी पटना में हुआ था. सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह का जीवन परोपकार और त्याग का जीता जागता उदाहरण है.
ये भी पढ़ें:- पटना: पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने हांडी साहिब गुरुद्वारा में टेका मत्था
गुरु का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प
प्रकाश पर्व में शामिल श्रद्धालुओं ने अरदास करते हुए कहा कि जिंदगी रही तो अगले वर्ष फिर प्रकाश पर्व में शामिल होंगे. वहीं वाललीला गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा काश्मीर सिंह भूरी वाले ने कहा कि गुरु का संदेश जन-जन तक पहुंचे, यही उनका मकसद है. वहीं इस मौके पर सिख श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानीय सिख संगत ने भी लंगर का आनन्द उठाया.