पटना : बिहार में प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों का बड़ा फेरबदल हुआ है. बिहार प्रशासनिक सेवा के 61अधिकारियों का तबादला किया (Officers transferred to post of PGRO and DCLR) गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी और भूमि सुधार उप समाहर्ता के पद पर तबादला किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल, वरीय IAS अधिकारियों का तबादला.. कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार
कई पदाधिकारियों को बनाया गया पीजीआरओः सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार सुबोध कुमार को गया, सुनील कुमार रंजन को भागलपुर, रामदुलार राम को जमुई, संजय कुमार सिन्हा को रोहतास, संजय कुमार को गोपालगंज, अजय कुमार सिंह को शेखपुरा, मोहम्मद मुमताज आलम को सीतामढ़ी, दिलीप कुमार अग्रवाल को जहानाबाद, अनिल कुमार को दरभंगा, स्वप्निल को अरवल, सुजीत कुमार को सिवान, अनिल कुमार झा को मुंगेर, बृज बिहारी भगत को मुजफ्फरपुर, संजय कुमार को सारण, संजय कुमार निराला को मधुबनी, विमल कुमार सिंह को खगड़िया, कृष्ण कुमार सिन्हा को बेगूसराय, मोहम्मद फिरोज अख्तर को कटिहार, किशोर कुमार को भोजपुर और विनय कुमार साह को सुपौल का जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है.
डीसीएलआर की जिम्मेवारी भी दी गईः निधि कुमारी को गोगरी, परवीन चंदन को नीमचक बथानी, बिरजू दास को बेलसंड , सन्नी कुमार सौरभ को अरेराज, सचिन कुमार को शिवहर, पूजा कुमारी को पकडीदयाल, राजीव रोशन को त्रिवेणीगंज, प्रवीण कुंदन को पटना सिटी, मनीष भारद्वाज को मंझौल, अमित कुमार को रोषडा, अशोक कुमार को मनिहारी, विनय कुमार को धमदाहा, आनंद उत्सव को बेनीपुर, अमित कुमार पटेल को मसौढ़ी, अनुपम को भभुआ सदर, दिलीप कुमार को तारापुर, शाहबाज खान को सिवान सदर, कुमार सौरभ को हाजीपुर, बलवीर दास को समस्तीपुर सदर का भूमि सुधार उप समाहर्ता बनाया गया है. पूरी सूची आप देख सकते हैं. साथ में गया के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार को कृषि विभाग में ओएसडी की जिम्मेवारी दी गई है.