पटना: चुनाव नजदीक आते ही राजनीति दलों के नेताओं में दल बदलने का दौर शुरू हो गया है. राजद के कार्यालय में हर रोज सैकड़ों की संख्या में टिकट के दावेदार पहुंच रहे हैं. साथ ही कई नेता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर रहे हैं. टिकट के दावेदारी के लिए ये सिलसिला जारी है. इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष खुद नेताओं से बायोडाटा ले रहे हैं. वहीं, राजकीय शोक के मद्देनजर एक सादा समारोह में जदयू के कई नेता और कार्यकर्ता राजद में शामिल हुए.
पूर्व मंत्री श्याम रजक, आलोक कुमार मेहता और भाई वीरेंद्र की मौजूदगी में उत्तम सिंह सहित कई जिलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने राजद में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया. हालांकि बड़ी संख्या में लोग पार्टी के दफ्तर में मौजूद रहे. मोतिहारी के सुगौली विधानसभा क्षेत्र से जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुए शशिभूषण सिंह ने कहा कि वे लालू प्रसाद में आस्था रखते हैं. जदयू में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला. इसलिए वे पूरी उम्मीद के साथ राजद में शामिल हो रहे हैं.
राजद प्रदेश कार्यालय में भारी भीड़
हर दिन टिकट के दावेदारों की भीड़ बड़ी संख्या में राजद के प्रदेश कार्यालय में पहुंच रही है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह खुद बारी- बारी से लोगों का बायोडाटा ले रहे हैं. गुरुवार को औरंगाबाद के गोह विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे कुछ लोगों ने कहा कि पार्टी को किसी स्थानीय नेता को ही वहां से टिकट देना चाहिए. इस दौरान उनकी नाराजगी की बात भी सामने आई. हालांकि पार्टी की ओर से ऐसी किसी बात से इनकार किया गया है.