ETV Bharat / state

पटना: 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' में दर्जनों मकान टूटे, प्रशासन सख्त - Danapur Municipal Council

पटना प्रशासन अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त दिख रहा है. जिले में इन दिनों लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. शुक्रवार को इस अभियान के तहत पटना नगर निगम और दानापुर नगर परिषद के क्षेत्रों में अतिक्रमित दर्जनों मकान तोडे़ गए.

तोड़े जा रहे पक्के मकान
तोड़े जा रहे पक्के मकान
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 7:23 AM IST

पटना: जिला प्रशासन की तरफ से पटना नगर निगम के क्षेत्र और दानापुर नगर परिषद के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों पुलिया सहित घरों को तोड़ा गया. इस अभियान के तहत नालों पर बने 41 अवैध संरचना को सख्ती से हटाया गया. इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

डीएम ने जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए सख्ती के साथ नालों को अतिक्रमण मुक्त करने का दिया निर्देश है. डीएम ने आदेश दिया है कि प्रशासनिक कार्य में अवरोध पैदा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए. अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल दंडाधिकारी और पुलिस अदाधिकारी की पूरी जवाबदेही होगी. डीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा.

तोड़े जा रहे पक्के मकान
तोड़े जा रहे पक्के मकान

कई पुलिया तोड़े गए

राजधानी में शुक्रवार को सदर अंचल अंतर्गत महुली में नाला पर निर्मित अवैध 21 भवन संरचना को गिराया गया. साथ ही कंकड़बाग अंचल में पल्स इमरजेंसी हॉस्पिटल से लेकर जगनपुरा तक अतिक्रमण हटाया गया. इस अभियान में बाईपास नाला पर तीन स्थाई पुलिया पाया गया, जिन्हें तोड़ दिया गया. वहीं पाटलिपुत्रा अंचल कुर्जी नाला पुल के पास दो की संख्या में दो मंजिला मकान और एक चहारदीवारी को तोड़ा गया. इसके अलावा नाला पुल पर अवैध रूप से बनी छोटी-छोटी संरचना भी को हटाया गया.

पटना सिटी में चला अतिक्रमण मुक्त अभियान

पटना सिटी अंचल और अजीमाबाद अंचल में प्रेम कुंज संप हाउस के पास नालों पर से स्थाई और अस्थाई कई संरचना को हटाया गया. वहीं, दानापुर नगर परिषद अंतर्गत मुबारकपुर ताराचक में नाला को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई. इस अभियान में 6 घर और दीवार को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया गया.

पटना: जिला प्रशासन की तरफ से पटना नगर निगम के क्षेत्र और दानापुर नगर परिषद के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों पुलिया सहित घरों को तोड़ा गया. इस अभियान के तहत नालों पर बने 41 अवैध संरचना को सख्ती से हटाया गया. इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

डीएम ने जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए सख्ती के साथ नालों को अतिक्रमण मुक्त करने का दिया निर्देश है. डीएम ने आदेश दिया है कि प्रशासनिक कार्य में अवरोध पैदा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए. अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल दंडाधिकारी और पुलिस अदाधिकारी की पूरी जवाबदेही होगी. डीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा.

तोड़े जा रहे पक्के मकान
तोड़े जा रहे पक्के मकान

कई पुलिया तोड़े गए

राजधानी में शुक्रवार को सदर अंचल अंतर्गत महुली में नाला पर निर्मित अवैध 21 भवन संरचना को गिराया गया. साथ ही कंकड़बाग अंचल में पल्स इमरजेंसी हॉस्पिटल से लेकर जगनपुरा तक अतिक्रमण हटाया गया. इस अभियान में बाईपास नाला पर तीन स्थाई पुलिया पाया गया, जिन्हें तोड़ दिया गया. वहीं पाटलिपुत्रा अंचल कुर्जी नाला पुल के पास दो की संख्या में दो मंजिला मकान और एक चहारदीवारी को तोड़ा गया. इसके अलावा नाला पुल पर अवैध रूप से बनी छोटी-छोटी संरचना भी को हटाया गया.

पटना सिटी में चला अतिक्रमण मुक्त अभियान

पटना सिटी अंचल और अजीमाबाद अंचल में प्रेम कुंज संप हाउस के पास नालों पर से स्थाई और अस्थाई कई संरचना को हटाया गया. वहीं, दानापुर नगर परिषद अंतर्गत मुबारकपुर ताराचक में नाला को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई. इस अभियान में 6 घर और दीवार को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.