पटना: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और बिहार केसरी के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी श्री कृष्ण सिंह की आज 136 वीं जयंती है. ऐसे में इस बार उनकी जयंती के मौके पर पटना में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट व्यक्तियों को राज्यपाल के हाथों बिहार केसरी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान समारोह मेडीवर्सल फाउंडेशन और बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है.
पढ़ें-कहानी उस मुख्यमंत्री की, जो नहीं मांगते थे वोट.. उनके दौर में बिहार रहा सबसे उन्नत राज्य
खान सर को मिलेगा बिहार केसरी सम्मान: डॉ नवनीत रंजन ने बताया कि इस मौके पर पद्मश्री डॉ शारदा सिन्हा, पद्मश्री डॉक्टर शांति राय, पद्मश्री डॉ विजय प्रकाश, पद्मश्री सुधा वर्गीज और जाने माने शिक्षाविद खान सर को बिहार केसरी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर हैं जो इन विशिष्ट लोगों को बिहार केसरी सम्मान से सम्मानित करेंगे.
मुख्यमंत्री के तौर पर निभाई अहम भूमिका: कार्यक्रम की पूर्व संध्या में मेडीवर्सल फाउंडेशन और बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम की ओर से प्रेस वार्ता की गई. इस मौके पर मेडीवर्सल के निदेशक डॉ नवनीत रंजन ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद बिहार देश में सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में था और इसमें सबसे बड़ी भूमिका प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की थी.
बिहार केसरी सम्मान समारोह का आयोजन: सभी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर बिहार के सर्वांगिक विकास के लिए वह काम करते थे. ऐसे में उन्हें सम्मान देने के उद्देश्य से उनकी जयंती के मौके पर बिहार केसरी सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक क्षेत्र, कानून के क्षेत्र, उद्योग और उद्यमिता इत्यादि क्षेत्रों के कई दिग्गज उपस्थित रहेंगे.
"बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम और मेडीवर्सल फाउंडेशन की ओर से चिकित्सा, सामाजिक क्षेत्र और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को नया पहचान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा."-डॉ नवनीत रंजन, निदेशक, मेडीवर्सल