पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नामांकन का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को फतुहा विधानसभा सीट से महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के विधायक व प्रत्याशी रामानन्द यादव समेत कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा पटना सिटी अनुमंडल में दाखिल किया.
'प्रदेश की सरकार रही विफल'
इस दौरान सभी उम्मीदवारों ने जीत सुनिश्चित का दावा किया. वहीं इस मौके पर आरजेडी प्रत्याशी रामानंद यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार में नल-जल योजना विफल है.
जीत का किया दावा
रामानंद यादव ने कहा कि सुशासन बाबू के राज में भ्रष्टाचार, अराजकता, घोटाला, दुष्कर्म जैसे कई अपराध फल-फूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए बिहार की जनता ठगा महसूस कर रही है. इस चुनाव में जनता इन्हें रिटायरमेन्ट दे देगी. वहीं उन्होंने अपनी जीत का दावा किया.