ETV Bharat / state

पहले और दूसरे चरण के लिए यह दिग्गज करेंगे नामांकन

पहले और दूसरे चरण के लिए आज प्रार्थी नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 10:27 AM IST

डिजाइन फोटो.

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में 4 सीटों पर मतदान होगा. औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए आज प्रार्थी नामांकन दाखल करेंगे. इन इन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार आज ही नामांकन करेंगे. पहले चरण के लिए नाम वापस लेने का अंतिम तारीख 28 मार्च है.

पहले चरण के लिए आज यह दिग्गज करेंगे नामांकन:-

गया

  • जीतन राम मांझी - हम
  • विजय कुमार मांझी - जदयू


जमुई

  • चिराग पासवान - लोजपा
  • भूदेव चौधरी - रालोसपा


औरंगाबाद

  • सुशील कुमार सिंह - भाजपा
  • उपेंद्र प्रसाद - हम
  • नरेश यादव - बसपा


नवादा

  • चंदन कुमार - लोजपा
  • विभा देवी - राजद
  • नवीन कुमार - एनसीपी


दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्र है. दूसरे चरण के लिए 26 मार्च तक नामांकन भरने की अंतिम तारीख है. लेकिन ज्यादातर उम्मीदवार आज ही नामांकन करेंगे. खासतौर पर एनडीए और महा गठबंधन के उम्मीदवार.दूसरे चरण के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 29 मार्च है.

दूसरे चरण के लिए ये प्रार्थी भरेंगे पर्चा :-

कटिहार

  • दुलाल चंद गोस्वामी - जदयू
  • तारिक अनवर - कांग्रेस


बांका

  • जय प्रकाश यादव - राजद
  • गिरधारी यादव - जदयू
  • पुतुल कुमारी - निर्दलीय


भागलपुर

  • बुलो मंडल - राजद
  • अजय मंडल - जेडीयू

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में 4 सीटों पर मतदान होगा. औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए आज प्रार्थी नामांकन दाखल करेंगे. इन इन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार आज ही नामांकन करेंगे. पहले चरण के लिए नाम वापस लेने का अंतिम तारीख 28 मार्च है.

पहले चरण के लिए आज यह दिग्गज करेंगे नामांकन:-

गया

  • जीतन राम मांझी - हम
  • विजय कुमार मांझी - जदयू


जमुई

  • चिराग पासवान - लोजपा
  • भूदेव चौधरी - रालोसपा


औरंगाबाद

  • सुशील कुमार सिंह - भाजपा
  • उपेंद्र प्रसाद - हम
  • नरेश यादव - बसपा


नवादा

  • चंदन कुमार - लोजपा
  • विभा देवी - राजद
  • नवीन कुमार - एनसीपी


दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्र है. दूसरे चरण के लिए 26 मार्च तक नामांकन भरने की अंतिम तारीख है. लेकिन ज्यादातर उम्मीदवार आज ही नामांकन करेंगे. खासतौर पर एनडीए और महा गठबंधन के उम्मीदवार.दूसरे चरण के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 29 मार्च है.

दूसरे चरण के लिए ये प्रार्थी भरेंगे पर्चा :-

कटिहार

  • दुलाल चंद गोस्वामी - जदयू
  • तारिक अनवर - कांग्रेस


बांका

  • जय प्रकाश यादव - राजद
  • गिरधारी यादव - जदयू
  • पुतुल कुमारी - निर्दलीय


भागलपुर

  • बुलो मंडल - राजद
  • अजय मंडल - जेडीयू
Intro:Body:

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में 4 सीटों पर मतदान होगा. औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए आज प्रार्थी नामांकन दाखल करेंगे. इन इन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार आज ही नामांकन करेंगे. पहले चरण के लिए नाम वापस लेने का अंतिम तारीख 28 मार्च है।

पहले चरण के लिए आज यह दिग्गज करेंगे नामांकन:-

गया

जीतन राम मांझी - हम

विजय कुमार मांझी - जदयू

जमुई

चिराग पासवान - लोजपा

भूदेव चौधरी - रालोसपा

औरंगाबाद

सुशील कुमार सिंह - भाजपा

उपेंद्र प्रसाद - हम

नरेश यादव - बसपा

नवादा

चंदन कुमार - लोजपा

विभा देवी - राजद

नवीन कुमार - एनसीपी

दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्र है. दूसरे चरण के लिए 26 मार्च तक नामांकन भरने की अंतिम तारीख है. लेकिन ज्यादातर उम्मीदवार आज ही नामांकन करेंगे. खासतौर पर एनडीए और महा गठबंधन के उम्मीदवार । दूसरे चरण के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 29 मार्च है.

दूसरे चरण के लिए ये प्रार्थी भरेंगे पर्चा :-

कटिहार

दुलाल चंद गोस्वामी - जदयू

तारिक अनवर - कांग्रेस

बांका

जय प्रकाश यादव - राजद

गिरधारी यादव - जदयू

पुतुल कुमारी - निर्दलीय

भागलपुर

बुलो मंडल - राजद

अजय मंडल - जेडीयू


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.