पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर बयान देने के दौरान आतंकी मसूद अजहर को साहब कह दिया था. इसको लेकर उन्होंने चुनाव प्रचार से लौटने के बाद कहा कि यह स्लिप ऑफ टंग है. इसको अन्यथा नहीं लिया जाए. मसूद अजहर बड़ा आतंकी है और यूएन ने उसे वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है.
उन्होंने कहा कि हमलोग इस तरह के आदर सूचक शब्द बोलते हैं. हो सकता है कहीं चूक हो गई हो. हम मानते हैं कि वह आतंकी ही नहीं निश्चित तौर पर बहुत बड़ा आतंकी है. पूर्व सीएम ने बताया कि मैंने जो कहा वह स्लिप ऑफ टंग है.
मोदी को नहीं मिलना चाहिए श्रेय
जीतन राम मांझी ने कहा था कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे उसी समय यूएन में मांग उठा था कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत मनमोहन सिंह ने ही किया था इसीलिए इसका श्रेय नरेंद्र मोदी को नहीं मिलना चाहिए.
निशाना साध रहे हैं सत्ता पक्ष के नेता
मांझी अपने बयान को भले ही स्लीप ऑफ टंग कह दें, लेकिन सत्ता पक्ष के लोग लगातार उन पर निशाना साध बयानबाजी कर रहे हैं.