नई दिल्ली: दिल्ली में छठ पर्व के आयोजन को लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र के पाले में गेंद डाल दी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर इस सम्बंध में दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है. ये चिट्ठी ऐसे समय पर लिखी गई है जबकि भाजपा लगातार दिल्ली में छठ आयोजन पर रोक लगाने को लेकर सरकार पर हमलावर है.
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने छठ पर्व के सार्वजनिक आयोजन को लेकर रोक लगाई थी, जिसके बाद दिल्ली बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर थी. बीजेपी सांसद और पूर्व दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी इसको लेकर दिल्ली में रथयात्रा निकालने वाले थे. मंगलवार को दिल्ली बीजेपी ने छठ पर्व के आयोजन से रोक हटाने के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया था.
ये भी पढ़ेंः जदयू की दिल्ली सरकार से आग्रह, कोरोना गाइडलाइन के साथ घाटों पर छठ करने की दे इजाजत
प्रदर्शन के दौरान जब मनोज तिवारी और अन्य बीजेपी नेता बैरिकेडिंग की ओर बढ़ रहे थे तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया. जिसे मनोज तिवारी नहीं झेल सके और बैरिकेड से नीच गिर गए. इसमें उन्हें कई जगह चोटें आई हैं और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी इसको लेकर दिल्ली में रथयात्रा भी निकालने वाले थे. लेकिन अब उनके घायल होने इस कार्यक्रम में कुछ असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः 'महागठबंधन है कहां....? उपचुनाव में दोनों सीट NDA जीतेगा'