पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया है कि देश भर में जारी कोरोना संक्रमण के बीच बिहार के युवाओं ने राष्ट्रीय जिम्मेदारी और जवाबदेही का परिचय दिया है. कोरोना के खतरे को कम करने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रही है. अब उसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं. 18 प्लस वालों के टीकाकरण में इस वक्त बिहार देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लग रहा ब्रेक, रिकवरी रेट पहुंचा 95.24%
राज्य में टीकाकरण की रफ्तार सबसे तेज
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जारी रिपोर्ट के मुताबिक 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में बिहार में टीकाकरण की रफ्तार देश में सबसे तेज है. वहीं, इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हर काम में बिहार बेहतर कर रहा है. चाहे वह इलाज का मामला हो या जांच का. जांच में भी हम राष्ट्रीय औसत से आगे हैं. कोरोना की इस लड़ाई में बेहतर करने की कोशिश की है.
राजस्थान को पीछे छोड़ बिहार बना नंबर-1
इससे पहले राजस्थान टीकाकरण में पहले पायदान पर था लेकिन अब राजस्थान को पीछे छोड़ बिहार पहले पायदान पर आ गया है. निश्चित तौर पर कोरोना को लेकर जो लड़ाई हम लड़ रहे हैं, उसमें बिहार के युवा हमारे साथ हैं. 'जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दिनरात मॉनिटरिंग कर रहे है, लॉकडाउन में कहीं ना कहीं जनता ने भी हमारा साथ दिया है. उसी का परिणाम है कि संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है. निश्चित तौर पर इस लड़ाई में हम आगे बढ़ रहे है.' :-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री