पटना : बिहार में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) के तहत लाखों गरीबों का इलाज हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने कहा कि राज्य में ये योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. लाखों लोग इसका का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना के तहत जून माह में 2.83 लाख से अधिक लोगों का इलाज किया गया है. वहीं में जून माह में 68.52 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये गये हैं.
ये भी पढ़ें : Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर से कैसे लड़ेगा बिहार, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया पूरा प्लान
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के तहत वंचित एवं गरीब परिवार के लोगों को 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है. योजना के तहत बिहार में जून 2021 तक 2 लाख 83 हजार 143 लोगों को निःशुल्क इलाज किया गया है. वहीं ऐसे लोगों के इलाज पर 272 करोड़ 2 लाख 19 हजार रुपये की धनराशि खर्च की गई है.
'जून माह तक बिहार में 68 लाख 52 हजार 382 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं. जून माह में 14 हजार 287 लोगों के गोल्डन कार्ड जारी किये गये हैं. वहीं 4 हजार 648 लोगों को योजना के तहत निःशुल्क इलाज मुहैया कराया गया है.' :- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
मंगल पांडे ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत चिह्नित परिवारों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से बिहार में कुल 912 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. जिसमें 572 सरकारी अस्पताल, 303 निजी अस्पताल एवं 38 भारत सरकार के अस्पताल को शामिल किया गया है. दूसरी ओर जून माह में भी राज्य भर में 28 नए निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है.
इसे भी पढें : दिसंबर तक सबको लग जायेगा कोरोना का टीकाः मंगल पांडे
'कोरोना संक्रमण के दौर में 2021 के पहले एवं दूसरे क्वार्टर में कुल 48 हजार 35 लोगों ने योजना का लाभ उठाते हुए अपना निःशुल्क इलाज कराया, जिसमें 48 करोड़ 85 लाख रुपये व्यय हुए. वर्ष 2020 में राज्य में कुल 93 हजार 106 लोगों ने योजना का लाभ उठाया, जिसमें 84.07 करोड़ रुपये उनके इलाज पर खर्च हुए. इसी तरह वर्ष 2019 में राज्य में कुल 97 हजार 132 लोगों ने योजना का लाभ उठाया, जिसमें 137.37 करोड़ रुपये का व्यय इलाज पर हुआ है.' :- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
इसे भी पढ़ें : रियलिटी चेक: मरीजों का प्राइवेट अस्पताल में कराना है इलाज तो कैश रखें साथ, आयुष्मान भारत कार्ड यहां है बेकार