पटना: कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. हर दिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर विभाग की नजर है.
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली जैसे प्रदेशों में एक बार फिर कोरोना वायरस का लहर आ चुका है. वहां हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. होली को लेकर इन प्रदेशों से बिहार आने वाले लोगों की तांता लगा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है.
'जिस तरह से दूसरे प्रदेशों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उस पर हमारी नजर है. विभाग संक्रमण के प्रति पूरी तरह गंभीर है. हर चीज की मॉनिटरिंग की जा रही है. दूसरे प्रदेशों से बिहार आ रहे लोगों की जांच कराई जाए, इसके लिए विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनका रेंडम जांच कराने को लेकर विभाग को हम लोगों ने निर्देशित किया है. विभाग इन जगहों पर रैंडम जांच भी कर रहा है.' - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री