पटना: राजधानी से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां बीती रात हथियार बंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है. बेख़ौफ अपराधियो ने इस वारदात को बिहटा पालीगंज स्टेट हाइवे 2 पर अंजाम दिया है.
इसे भी पढे़ंः युवक को दबंग ने शराब के नशे में मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
तिलक समारोह से घर लौट रहा था मृतक
जानकारी के मुताबिक बीती रात पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के मोरियावा गांव में वह एक तिलक समारोह में शामिल होने आया था. समारोह के बाद वह अपनी बाइक से बिहटा थाना क्षेत्र के गोढना गांव की ओर लौट रहा था.
मोरियावा गांव के बाहर पहले से घात लगाए अपराधियों ने युवक की गोली मार हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी परिजनों को जैसे ही लगी कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ मृतक के शव को देखने के लिए मौके पर जुट आई. मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के गोढना गांव के नारायण कुमार के रूप में हुई है.
पुलिस का दावा, जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की. बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी दी गई.उसके बाद त्वरित कर्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर संलिप्त अपराधियों गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.