पटना: मसौढ़ी के मोहद्दीपुर गांव के बाधार में बीती रात एक 35 वर्षिय व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलनेे के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि घटना की जानकारी ग्रामीणों ने मसौढ़ी थाना पुलिस को दे दी है.
ये भी पढ़ें: घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, वीडियो वायरल कर बोले- 'मारने की नीयत से खोज रहे परिजन'
परिजनों के बीच पसरा मातम
मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी जीतन चौधरी पिता सुबचन चौधरी के रूप में की गई है. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. जानकारी के अनुसार, मृतक राम जीतन चौधरी ताड़ से ताड़ी उतारने का काम करता था. उसकी जीविका का यह एक मात्र साधन था. इस घटना के बाद उसके परिवार को गहरा सदमा लगा है. बच्चों और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
गला घोंटकर हत्या
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मसौढ़ी थाना पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टिकोण से शव को देखकर यह प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला दबाकर या गले में रस्सी बांधकर की गई है. जिसके बाद व्यक्ति के शव को खेत के बाधार में फेंक दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: कन्हैया-अशोक की मुलाकात पर बोले नीतीश, 'वो हमसे भी पहले मिल चुके हैं'
जांच में जुटी पुलिस
हालांंकी पुलिस देर रात तक गांव में छापेमारी करती रही. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा है. पूरे मामले पर एसडीपीओ का कहना है कि-
मृतक की पहचान कर ली गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. -सोनू कुमार राय, एसडीपीओ