पटना: जिले के हवाई अड्डा क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि निजी स्कूल में पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. जिसके बाद पीड़िता ने फौरन पुलिस से इसकी शिकायत की.
पूरा मामला
परिजनों का आरोप है कि जिस स्कूल में उसकी बेटी पढ़ती है. उसी स्कूल के सीनियर छात्र ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. बाद में कुछ छात्रों के साथ मिलकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. उनके मुताबिक आरोपी छात्र पीड़िता को फोन पर लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देता था और पैसे की मांग करता था. वहीं, आरोपी ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
'आरोप निराधार'
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार उसने आरोपी छात्र को साइबर कैफे से गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी ने कहा कि उसका लड़की से कोई नाता नहीं हैं. उसने कभी इस प्रकार का काम नहीं किया और न ही कोई पैसे की मांग की है.
इनका क्या है कहना
इस संबंध में सिटी एसपी अभिनव ने कहा कि पुलिस ने मामले की पूरी तफ्तीश की है. लड़की के साथ रेप नहीं हुआ है. दोनों छात्रों के परिवार एक दूसरे को जानते हैं.