पटना: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है. दस दिसंबर को बंगाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला हुआ था. इसके बाद से बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जुबानी हमला बोल रहे हैं.
बिहार बीजेपी के नेता इस मामले में बढ़-चढ़कर बयान दे रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ममता बनर्जी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं. पश्चिम बंगाल का चुनाव हारने के बाद वह बांग्लादेश में शरण लेंगी.
कानून अपने हाथ में ले रहीं ममता
प्रेम रंजन ने कहा "ममता बनर्जी जिस तरह से पश्चिम बंगाल में सरकार चला रहीं है वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. वह कानून को धत्ता बता रहीं हैं. ममता कानून को अपने हाथ में लेकर चल रहीं हैं. ममता बनर्जी के सत्ता में रहने के चलते पश्चिम बंगाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है."
प्रेम रंजन ने ममता बनर्जी को संभल जाने की नसीहत दी. इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के लिए खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का मुहावरा कहा.
"पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा के पक्ष में वोट करने को आतुर है. ममता बनर्जी को इसका आभास हो गया है. इसके चलते वह पूरी तरह दिमागी संतुलन खो चुकी हैं. मुझे तो लगता है कि चुनाव खत्म होने के बाद ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल छोड़ देंगी. वह बंगाल से भागकर बंगालदेश में शरण लेंगी."- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी