पटना: 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व है. इसके लिए पटना के बाजारों में रौनक दिख रही है. दही, चूड़ा, तिलकुट के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. वहीं, अगर बात पतंगबाजी की करें तो इसके बिना मकर संक्रांति अधूरा लगता है.
इस बार पतंगबाजी उत्सव कुछ खास होने वाला है. सामान्य पतंग तो बाजार में उपलब्ध है ही. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाली पतंगें भी बाजार में उपलब्ध हैं. मकर संक्रांति के लिए सजे बाजार में सबसे अधिक डिमांड मोदी पतंग की है. स्थिति ऐसी है कि कई दुकानदारों के पास से मोदी पतंग का स्टॉक खत्म हो गया है.
नीतीश पतंग की डिमांड नहीं
मोदी पतंग का सारा स्टॉक खत्म हो चुका है. सामान्य पतंग का स्टॉक अभी तक पड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर वाली पतंग की डिमांड नहीं है. नरेंद्र मोदी के प्रसंशक इस साल उनकी तस्वीर वाला पतंग ही उड़ाना चाहते हैं." - राजीव रंजन, दुकानदार