ETV Bharat / state

खेलने के दौरान मासूम के मुंह से आर-पार हुआ सरिया, सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बचाई जान - latest news

परिजन अरबाज को देवघर रांगा मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. अंबरीश ठाकुर, डॉ मनीष कुमार, और डॉक्टर एम सत्यम ने ऑपरेशन करने की बात कही. वहीं, ऑपरेशन कर अरबाज के मुंह में घुसा सरिया को किसी तरह बाहर निकाला गया.

ऐसे घुसी सरिया
ऐसे घुसी सरिया
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 11:13 AM IST

बांका: जिले में खेल-खेल में एक बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. ये हादसा उस समय हुआ, जब बच्चा सीढ़ी पर खेल रहा था. ठीक उसी समय बच्चे का पैर फिसला और वो सीढ़ी के पास बनी दीवार पर जा गिरा. वहीं, उसका मुंह दिवार में निकली लोहे की सरिया से जा टकराया. इसके चलते सरिया उसका गला चीरते हुए मुंह के आर-पार हो गया.

मामला जिले के कटोरिया के नजदीक चांदन प्रखंड के असूधा गांव का है. यहां अरबाज अंसारी नाम के 10 वर्षीय बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा हुआ. मुंह में घुसी सरिया के बाद दर्द से चीख रहे अरबाज को किसी तरह सरिया काट अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान सरिया को सिर्फ दीवार से अलग किया गया था. अस्पताल पहुंचे अरबाज को देखते ही डॉक्टर भी सहम गए.

ऐसे घुसा सरिया

डॉक्टर बने भगवान
परिजन अरबाज को देवघर रांगा मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. अंबरीश ठाकुर, डॉ मनीष कुमार, और डॉक्टर एम सत्यम ने ऑपरेशन करने की बात कही. वहीं, ऑपरेशन कर अरबाज के मुंह में घुसे सरिया को किसी तरह बाहर निकाला गया. फिलहाल, बच्चा सुरक्षित है. अस्पताल में भर्ती अरबाज को नली से खाना दिया जा रहा है. दूसरी ओर उसके परिजन तीनों डॉक्टरों को भगवान बता रहे हैं.

बांका: जिले में खेल-खेल में एक बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. ये हादसा उस समय हुआ, जब बच्चा सीढ़ी पर खेल रहा था. ठीक उसी समय बच्चे का पैर फिसला और वो सीढ़ी के पास बनी दीवार पर जा गिरा. वहीं, उसका मुंह दिवार में निकली लोहे की सरिया से जा टकराया. इसके चलते सरिया उसका गला चीरते हुए मुंह के आर-पार हो गया.

मामला जिले के कटोरिया के नजदीक चांदन प्रखंड के असूधा गांव का है. यहां अरबाज अंसारी नाम के 10 वर्षीय बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा हुआ. मुंह में घुसी सरिया के बाद दर्द से चीख रहे अरबाज को किसी तरह सरिया काट अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान सरिया को सिर्फ दीवार से अलग किया गया था. अस्पताल पहुंचे अरबाज को देखते ही डॉक्टर भी सहम गए.

ऐसे घुसा सरिया

डॉक्टर बने भगवान
परिजन अरबाज को देवघर रांगा मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. अंबरीश ठाकुर, डॉ मनीष कुमार, और डॉक्टर एम सत्यम ने ऑपरेशन करने की बात कही. वहीं, ऑपरेशन कर अरबाज के मुंह में घुसे सरिया को किसी तरह बाहर निकाला गया. फिलहाल, बच्चा सुरक्षित है. अस्पताल में भर्ती अरबाज को नली से खाना दिया जा रहा है. दूसरी ओर उसके परिजन तीनों डॉक्टरों को भगवान बता रहे हैं.

Intro:देवघर के राँगा मोड़ स्थित चिकित्सको ने भगवान बन कर अरबाज अंसारी के मुंह के आरपार हुई सरिया को ऑपरेशन के माध्यम से निकाल दिया है। अरबाज आज भी उसी चिकित्सालय में इलाजरत अवस्था मे भर्ती है।
Body:बांका: बांका जिले के कटोरिया के नजदीक चांदन प्रखंड के असूधा गांव में खेलने के दौरान एक बच्चे की गिरने से दीवार में लगा सरिया बच्चे के मुंह के आर पार हो गया। बताया जाता है कि समसुद्दीन अंसारी का पुत्र अरबाज अंसारी 10 वर्ष जब अपने घर पर बांस की बनी सीढ़ी पर खेल रहा था। उसी वक्त उसका हाथ छूट गया और वह बगल के दीवार में निकला एक सरिया पर गिर पड़ा जिससे सरिया उसके मुंह में में चला गया जिससे सरिया का आधा भाग टुंडी के नीचे और आधा भाग उसके मुंह के बाहर निकल गया ।आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों और परिवार वालों ने उस सरिया को काट कर सरिया लगे हालत में उसे देवघर राँगा मोड़ देवघर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भी डॉ अंबरीश ठाकुर, डॉ मनीष कुमार, और डॉक्टर एम सत्यम ने उस बच्चे का ऑपरेशन कर किसी प्रकार उसका सरिया बाहर निकाल दिया। और उसका इलाज अभी भी उसी अस्पताल में चल रहा है ।उसकी हालत को देखकर पूरे गांव सहित परिवार के लोग किसी भी अनहोनी की घटना होने की बात बता रहे थे।Conclusion:जबकि अरबाज के माता पिता ने तीनों डॉक्टर को भगवान बता कर अपने पुत्र की इस स्थिति में ऑपरेशन कर ठीक करने के लिए उनका धन्यवाद किया है।
Last Updated : Jan 14, 2020, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.