पटना(मसौढ़ी): मसौढ़ी के पटेल नगर मोहल्ले में 6 दिसंबर को हुए गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त विवेक कुमार ने शुक्रवार को मसौढ़ी अनुमंडल न्यायालय में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने अभियुक्त को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से अपील की है.
बदमाशों ने मारी था तीन गोलियां
बता दें कि 6 दिसंबर को मसौढ़ी के पटेल नगर स्थित केसरिया स्कूल के पास कुछ अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ 3 गोलियां चलाई थी. घटना को अंजाम देकर बदमाश पिस्टल लहराते हुए आराम से चलते बने थे.
जल्द होगी अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी- एएसपी
मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्य ने कहा कि मुख्य अभियुक्त ने सरेंडर कर दिया है. जल्द ही इस कांड में शामिल अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि घायल का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. डॉक्टरों ने अनुसार घायल अब खतरे से बाहर है.