पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में हाल ही में शामिल हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Former MLA Maheshwar Singh) को पार्टी ने एक अहम भूमिका अदा करने की जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने उन्हें पार्टी की तरफ से पत्र सौंपा.
यह भी पढ़ें - पूर्व विधायक महेश्वर सिंह RJD में हुए शामिल, लालटेन थामने से पहले नीतीश सरकार पर खूब बरसे
राष्ट्रीय जनता दल में महेश्वर सिंह के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही अब एक अच्छी खासी फौज प्रदेश उपाध्यक्षों की खड़ी हो गई है. पार्टी में पहले से अशोक कुमार सिंह, तनवीर हसन, वृषण पटेल, भूदेव चौधरी, प्रेम कुमार मणि, शिवचंद्र राम और विनोद कुमार श्रीवास्तव समेत कुल 20 प्रदेश उपाध्यक्ष काम कर रहे हैं.
वहीं, अब महेश्वर सिंह पार्टी में 21वें प्रदेश उपाध्यक्ष बने हैं. आज प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी और पार्टी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे.
बता दें कि महेश्वर सिंह ने साल 2010 के विधानसभा चुनाव में समता पार्टी के टिकट पर और वर्ष 2005 में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर हरसिद्धि विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. हालांकि इसके बाद के चुनाव में मजबूत पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
बीते 3 जुलाई को महेश्वर सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया था. उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर राजद की सदस्यता ग्रहण की. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.
उस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि महेश्वर सिंह काफी अनुभवी नेता हैं. ये दो बार विधायक रह चुके हैं, इनके आने से राजद और मजबूत होगा. वहीं, महेश्वर सिंह ने राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा कि इनका विजन साफ है और हमसब उसी के साथ चलेंगे.
यह भी पढ़ें -
RJD नेताओं पर भड़के मांझी, बोले- नीतीश को बदनाम मत कीजिए
...तो इस बात पर RJD नेता ने जीतन राम मांझी को कहा 'माइंडलेस', HAM ने दिया करारा जवाब