पटनाः बिहार विधानसभा के उपाघ्यक्ष पद के लिए हुए चयन प्रक्रिया में जेडीयू नेता महेश्वर हजारी को उपाघ्यक्ष चुना गया है. एनडीए के सभी नेताओं ने महेश्वर हजारी के नाम का समर्थन किया. विधानसभा उपाघ्यक्ष चुने जाने के बाद महेश्वर हजारी को मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने बधाई दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई
महेश्वर हजारी के विधानसभा उपाघ्यक्ष चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं. विधानसभा और संसद तक में उन्होंने काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात का पूरा विश्वास है कि महेश्वर हजारी सदन की कार्यवाही को बेहतर तरीके से चलाएंगे.
उपमुख्यमंत्री ने जताया भरोसा
वहीं उपमुख्यमंत्री तार किशार प्रसाद ने कहा कि महेश्वर हजारी सदन की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएंगे. सदन जिस तरह से लोगों के हितों के लिए चलना चाहिए उसके अनुरूप सदन के संचान का काम करेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने भी महेश्वर हजारी को बधाई दी है.
ये भी पढ़ेः विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए NDA से महेश्वर हजारी और महागठबंधन के भूदेव चौधरी ने किया नामांकन
मांझी बोले बिहार का बढ़ा मान
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि महेश्वर हजारी के चयन से बिहार का मान बढ़ा है. मांझी ने कहा कि महेश्वर हजारी एक सफलतम उपाध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे.
मंगलवार को दाखिल किया था नामांकन
बता दें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था. वहीं आरजेडी के भूदेव चौधरी ने विपक्ष की तरफ से इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. इसके बाद बुधवार को उपाध्यक्ष का चयन किया गया.