पटना: महेश कुमार राय दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) के पद पर कार्यभार संभाला. महेश कुमार राय ने रवीश कुमार के स्थान पर कार्यभार ग्रहण किया है.
महेश कुमार राय कई विभागों में दे चुके सेवाएं
महेश कुमार राय भारतीय रेल यांत्रिक सेवा 1997 बैच के अधिकारी हैं. राय ने भारतीय रेल में विशेष श्रेणी प्रशिक्षु (स्पेशल क्लास एप्रेन्टिस) के तौर पर जमालपुर स्थित भारतीय रेल यांत्रिक और विधुत इंजीनियरिंग संस्थान (इरिमी) में साल 1995 में ज्वाइन किया था. इन्होंने प्रशिक्षण के बाद सर्वप्रथम पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल में सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज एन्ड वैगन) के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी.
इससे पहले वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर पूर्व रेल के जमालपुर स्थित भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान में पदस्थापित थे. पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर मुख्यालय में भी उप मुख्य यांत्रिक अभियंता के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. आपने सीएनसी एप्रीशिएसन कोर्स, लाइफ साइकिल टेस्टिंग और प्रबंधन विकास प्रोग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त किया है.