पटना: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में बिहार सरकार भी काफी अलर्ट पर है. बिहार के लिए राहत की बात यह है कि अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. बावजूद इसके सरकार, सामाजिक संगठन और आम लोगों की ओर से हरसंभव एहतियात बरते जा रहे हैं.
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम करने की दिशा में विशेष पहल की गई है. मंदिर में फूलों की बिक्री और घंटी बजाने पर रोक लगा दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग घंटी को ना छुएं. इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश से पहले हाथ-पैर धोने के स्थान पर हैंड वॉश और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है ताकि लोग अपने हाथों की साफ-सफाई कर मंदिर में प्रवेश करें.
मंदिर प्रशासन की अपील
मंदिर में पूजा कराने वाले पुजारी भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि महावीर मंदिर का दर्शन आप मोबाइल पर भी लाइव कर सकते हैं इसलिए इन दिनों कोशिश करें कि घर बैठ कर मोबाइल पर हनुमान जी का लाइव दर्शन करें. इसके साथ ही यह भी अपील कर रहे हैं कि अपनी और अपने आसपास साफ-सफाई रखें.
घर बैठकर देंखे लाइव आरती
महावीर मंदिर के संरक्षक आचार्य कुणाल किशोर ने प्रेस वार्ता कर श्रद्धालुओं से अपील की है कि महावीर मंदिर का 18 घंटे लाइव दर्शन करने की सुविधा है. जब तक कोरोना वायरस का खतरा है, लोग अपने घरों से ही मोबाइल पर लाइव दर्शन करें. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जो श्रद्धालु भगवान को भोग लगाना चाहते हैं और नैवेद्यम चढाना चाहते हैं उनके लिए भी विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर की ई-मेल mahavirnaivedyam@gmail.com पर श्रद्धालु ऑनलाइन अपना प्रसाद का ऑर्डर बुक कर सकते हैं. मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालु के नाम से संकल्प कर भगवान को प्रसाद चढ़ाने के बाद श्रद्धालु के घर पर प्रसाद की होम डिलीवरी करा दी जाएगी.
डाक के जरिए भेज दिया जाएगा प्रसाद
अचार्य कुणाल किशोर ने बताया कि दूर-दराज के लोगों को डाक के जरिए से प्रसाद भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि मंदिर में फूल-मालाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. साथ ही घंटियों को नहीं बजाने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि आमने सामने खड़े होने से इस बीमारी का संक्रमण फैल सकता है इसलिए मंदिर के सभी पुजारियों और कर्मचारियों को मास्क और ग्लव्स दिया गया है. सभी कर्मचारी मास्क और ग्लव्स पहन कर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग खुद जागरूक हुए हैं और पहले से तुलना में भीड़ कम आ रही है. उनके अपील के बावजूद शनिवार और मंगलवार के दिन मंदिर में भी बढ़ती है तो आगे अन्य निर्णय लिए जाएंगे.
फिलहाल नहीं है मंदिर आने पर रोक
मंदिर महंत्त आचार्य कुणाल किशोर बताया कि फिलहाल मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर कोई रोक नहीं है. उन्होंने बताया कि बिहार में अगर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती है तो मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के बारे में सोचा जा सकता है. कुणाल किशोर ने बताया कि रामनवमी की तैयारियों के बारे में फिलहाल वह बुधवार के बाद कुछ कहेंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम एहतियात मंदिर परिसर में बढ़ते जा रहे हैं और एंट्रेंस गेट पर श्रद्धालुओं के टेंपरेचर की स्क्रीनिंग की जा रही है और सैनिटाइजर से उनके हाथों को साफ कराया जा रहा है.