ETV Bharat / state

9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी की उपलब्धियों पर महागठबंधन ने गिनाई नाकामियों की लिस्ट, पूछा- 'क्या हुआ तेरा वादा' - बिहार को स्पेशल पैकेज

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. भाजपा की ओर से 9 साल को बेमिसाल बताया गया है. तो विपक्ष ने भाजपा के दावों को एक सिरे से खारिज किया है. महागठबंधन नेताओं ने कई ऐसे वायदों को जुड़वाया है. जो पूरे नहीं हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 10:12 PM IST

Updated : May 29, 2023, 10:29 PM IST

महागठबंधन का मोदी के 9 साल पर निशाना

पटना : केंद्र सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल को भारतीय जनता पार्टी बेमिसाल बता रही है. भाजपा नेताओं ने सफलताओं की लंबी फेहरिस्त पेश किया. पार्टी की ओर से दावा किया गया कि जो काम 70 साल में कांग्रेस के नेतृत्व में हुआ उससे दोगुना से ज्यादा काम 9 साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने किया. भाजपा के दावों पर महागठबंधन को एतबार नहीं है. महागठबंधन नेताओं ने 9 साल के कार्यकाल को विफल करार दिया और बिहार के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए अधूरे वायदों की सूची पेश की.

ये भी पढ़ें- 9 Years Of Modi Govt: पटना पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले- '9 साल बेमिसाल, भारत को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान'

महागठबंधन ने गिनाई केंद्र की नाकामियां : जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को सिर्फ ठगने का काम किया है. बिहार को स्पेशल पैकेज का बड़ा हिस्सा तक बिहार को हासिल नहीं हुआ है. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रधानमंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं मिला है. इसके अलावा कई योजनाएं हैं जो मूर्त रूप नहीं ले सकीं हैं. शिक्षकों का वेतन तक स्वीकृत नहीं हुआ है. रजौली ताप घर का निर्माण अधूरा है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बिहार को ना तो अब तक विशेष राज्य का दर्जा मिला है, ना ही विशेष पैकेज का हमें पूरा हिस्सा मिला. बाढ़-सुखाड़ से निपटने के लिए नदियों को जोड़ने की योजना अधूरी है. पटना विश्वविद्यालय के छात्र आज भी इस इंतजार में हैं कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले. केंद्र सरकार ने अब तक बिहार को सिर्फ ठगने का काम किया है.

"केंद्र सरकार ने बिहार को ठगने का काम किया है. हमें स्पेशल पैकेज का एक बड़ा हिस्सा नहीं मिल सका है. आश्वसन के बाद भी पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया गया है. कई योजनाएं अभी भी पाइप लाइन में पड़ी हुई हैं. रजौली ताप घर का निर्माण अधूरा है. युवाओं को नौकरी, महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार कुछ खास नहीं कर पाई है"- नीरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता

गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गिनाई बिहार में उपलब्धियां: दरअसल, बिहार आए केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी के 9 साल में किए गए कार्यों की लंबी लिस्ट मीडिया के जरिए बिहार के लोगों के सामने रखी. उन्होने बताया कि किस तरह से 9 साल में 74 एयरपोर्ट बनाए गए. भारत का गौरवशाली इतिहास लौट रहा है. शेखावत ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में लगातार नए घोटालों का समाचार आता था. सरकार में भाई भतीजावाद था.

9 साल में बड़े काम : गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 700 नए मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है. 7 नए IIM खोले गए. किसान ड्रोन के माध्यम से यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में चिनाव नदी पर एफिल टावर से भी ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 12 करोड़ से अधिक घरों में नल का जल पहुंचाया गया है. 5 लाख रुपए तक गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई. देश में विश्व स्तर की ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बड़े शहरों में मेट्रो का निर्माण कराया जा रहा है. 9 साल में 15 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क का जाल बिछाया गया. जिसकी वजह से आज भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बना है.

महागठबंधन का मोदी के 9 साल पर निशाना

पटना : केंद्र सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल को भारतीय जनता पार्टी बेमिसाल बता रही है. भाजपा नेताओं ने सफलताओं की लंबी फेहरिस्त पेश किया. पार्टी की ओर से दावा किया गया कि जो काम 70 साल में कांग्रेस के नेतृत्व में हुआ उससे दोगुना से ज्यादा काम 9 साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने किया. भाजपा के दावों पर महागठबंधन को एतबार नहीं है. महागठबंधन नेताओं ने 9 साल के कार्यकाल को विफल करार दिया और बिहार के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए अधूरे वायदों की सूची पेश की.

ये भी पढ़ें- 9 Years Of Modi Govt: पटना पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले- '9 साल बेमिसाल, भारत को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान'

महागठबंधन ने गिनाई केंद्र की नाकामियां : जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को सिर्फ ठगने का काम किया है. बिहार को स्पेशल पैकेज का बड़ा हिस्सा तक बिहार को हासिल नहीं हुआ है. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रधानमंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं मिला है. इसके अलावा कई योजनाएं हैं जो मूर्त रूप नहीं ले सकीं हैं. शिक्षकों का वेतन तक स्वीकृत नहीं हुआ है. रजौली ताप घर का निर्माण अधूरा है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि बिहार को ना तो अब तक विशेष राज्य का दर्जा मिला है, ना ही विशेष पैकेज का हमें पूरा हिस्सा मिला. बाढ़-सुखाड़ से निपटने के लिए नदियों को जोड़ने की योजना अधूरी है. पटना विश्वविद्यालय के छात्र आज भी इस इंतजार में हैं कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिले. केंद्र सरकार ने अब तक बिहार को सिर्फ ठगने का काम किया है.

"केंद्र सरकार ने बिहार को ठगने का काम किया है. हमें स्पेशल पैकेज का एक बड़ा हिस्सा नहीं मिल सका है. आश्वसन के बाद भी पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दिया गया है. कई योजनाएं अभी भी पाइप लाइन में पड़ी हुई हैं. रजौली ताप घर का निर्माण अधूरा है. युवाओं को नौकरी, महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार कुछ खास नहीं कर पाई है"- नीरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता

गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गिनाई बिहार में उपलब्धियां: दरअसल, बिहार आए केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी के 9 साल में किए गए कार्यों की लंबी लिस्ट मीडिया के जरिए बिहार के लोगों के सामने रखी. उन्होने बताया कि किस तरह से 9 साल में 74 एयरपोर्ट बनाए गए. भारत का गौरवशाली इतिहास लौट रहा है. शेखावत ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में लगातार नए घोटालों का समाचार आता था. सरकार में भाई भतीजावाद था.

9 साल में बड़े काम : गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 700 नए मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है. 7 नए IIM खोले गए. किसान ड्रोन के माध्यम से यूरिया का छिड़काव कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में चिनाव नदी पर एफिल टावर से भी ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 12 करोड़ से अधिक घरों में नल का जल पहुंचाया गया है. 5 लाख रुपए तक गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई. देश में विश्व स्तर की ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बड़े शहरों में मेट्रो का निर्माण कराया जा रहा है. 9 साल में 15 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क का जाल बिछाया गया. जिसकी वजह से आज भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बना है.

Last Updated : May 29, 2023, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.