पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 23 और 24 सितंबर को सीमांचल में रैली की थी. माना जा रहा था कि यह लोकसभा चुनाव से पहले की तैयारी थी. अब महागठबंधन ने भी पूर्णिया जिले में एक रैली का आयोजन करने का निर्णय (Mahagathbandhan rally at Purnea Rangbhoomi Maidan) लिया है. महागठबंध की यह रैली 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होगी. रैली में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के शीर्ष नेता इसमें शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ेंः Altercation in Mahagathbandhan: बयानबाजी से महागठबंधन में पड़ा डेंट, बड़ा सवाल.. कितने दिन रहेंगे साथ?
एकजुटता का संदेशः बुधवार को राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. प्रेस कांफ्रेंस को संयुक्त रूप से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मोहन झा ने संबोधित किया. प्रेस कांफ्रेंस में सीपीआईएमल, सीपीआई और हम पार्टी के नेता भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर महागठबंधन में एकजुटता का संदेश दिया. भाजपा नेताओं की नजर भी इस रैली पर रहेगी.
माहौल खराब करने की साजिशः जगदानंद सिंह ने कहा कि इस रैली में पूर्णिंया, किशनगंज, अररिया, कटिहार के अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर जिला के नेता और कार्यकर्ता के साथ-साथ गरीब, वंचित समाज को जोड़ने वाले सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे. जिस तरह से साम्प्रदायिक और उन्मादी शक्तियों के द्वारा देश और राज्य में माहौल खराब करने की साजिश चल रही है, उसके खिलाफ एकजुट होकर जवाब देने की आवश्यकता है.
"जिस तरह से साम्प्रदायिक और उन्मादी शक्तियों के द्वारा देश और राज्य में माहौल खराब करने की साजिश चल रही है, उसके खिलाफ एकजुट होकर जवाब देने की आवश्यकता है. रैली में पूर्णिंया, किशनगंज, अररिया, कटिहार के अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर जिला के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे" - जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
इसे भी पढ़ेंः अमित शाह का बिहार दौरा: BJP ने क्यों मिशन 2024 के लिए सीमांचल को चुना, जानें इनसाइड स्टोरी
बीजेपी की उल्टी गिनती शुरूः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, ''जुमलेबाजी और आश्वासन के अलावा केन्द्र की भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है. हिंदू मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है. केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया है. जनता परिवर्तन चाहती है इसी परिवर्तन का आगाज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से होगा. जब से समाजवादी विचारधारा की दो बड़ी पार्टियों का महागठबंधन बना तब से बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई. रंगभूमि मैदान में पूरी एकजुटता के साथ रैली का आयोजन किया जाएगा.''
भारत जोड़ो यात्राः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद मदन मोहन झा ने कहा कि देश का माहौल जिस तरह से भाजपा ने बना दिया है, उसके खिलाफ कांग्रेस और महागठबंधन लगातार कार्य कर रहा है. बिहार से जो परिवर्तन हुआ है, यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. महागठबंधन एकजुट होकर सच्चाई को उजागर करेगी और झूठ का पर्दाफाश होगा. हमारे नेता राहुल गांधी ने देश में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की.
इसे भी पढ़ेंः BJP Poster In Patna: 'अपराध.. भ्रष्टाचार.. पूछता है बिहार.. आखिर किस उलझन से गुजर रहे नीतीश कुमार'
भाजपा में बेचैनी: प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित महागठबंधन के घटक दल सीपीआई (एमएल) के नेता केडी यादव ने कहा कि सीमांचल इलाके से नफरत और फासिस्ट ताकतों के खिलाफ रैली होगी. ये एक बड़ी रैली होगी जिसमें संविधान, लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया जाएगा. वहीं सीपीआई के विजय नारायण मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन की रैली का उद्देश्य साम्प्रदायिक विभाजन की राजनीति को जवाब देना है. जबकि सीपीआईएम के सर्वोदय शर्मा ने कहा कि भाजपा बेचैनी में है. कुचक्र और षड्यंत्र के माध्यम से माहौल खराब करना चाहती है. पूर्णिया की रैली देश में परिवर्तन का सूत्रपात करेगा.
ये रहे मौजूदः इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बिहार में साम्प्रदायिक शक्तियों को नहीं बढ़ने देने का संकल्प लिया है. इस रैली के बाद वैसी शक्तियां हाशिए पर चली जायेंगी, जो नफरत फैलाने का काम करते हैं. 'हम' पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ शशि कुमार ने कहा कि महागठबंधन की रैली में हम पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. यह रैली संविधान बचाने और समाज में बिखराव को समाप्त करने में महती भूमिका अदा करेगी. इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, संगठन महासचिव राजेश यादव, हम पार्टी की पूजा सिंह सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे.