पटना: महागठबंधन सरकार की ओर से विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद आज मुख्यमंत्री आवास में महागठबंधन नेताओं की बैठक (Mahagathbandhan leaders meeting in CM House) हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)की अध्यक्षता में की गया थी. जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित महागठबंधन के सभी दलों के बड़े नेता और विधायक शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: बिना नाम लिए PM मोदी पर बरसे नीतीश.. तो 2024 का जिक्र कर इशारों में..
सीएम आवास पर रात्रि भोज का आयोजन: महागठबंधन नेताओं की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू नेताओं के साथ बैठक की. उसके बाद महागठबंधन के सभी दल के नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर बैठक में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री आवास में सरकार को विश्वास मत मिलने के बाद रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया. महागठबंधन दल के नेताओं ने आगे मजबूती से एकजुटता दिखाते हुए 2024 के मिशन में बीजेपी को हराने के लिए काम करने की रणनीति तैयार की गयी.
नीतीश सरकार ने विश्वास मत हासिल किया: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. नवगठित महागठबंधन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के लिए बुधवार को विधानसभा की आहूत बैठक में नीतीश सरकार के पक्ष में 160 सदस्यों ने वोट किया. वहीं, विपक्षी सदस्यों के सदन से वॉकआउट के कारण सरकार के विपक्ष में एक भी मत नहीं पड़े.
नीतीश सरकार को जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) और एक निर्दलीय समेत 164 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. लेकिन, बीमार होने के कारण जेडीयू के विजेंद्र प्रसाद यादव और बीमा भारती व अन्य वजह से भाकपा के सूर्यकांत पासवान और हम के प्रफुल्ल मांझी आज सदन में उपस्थित नहीं हो सके.