बक्सर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी एक जुटता दिखाने में लगी है. वहीं कांग्रेस के अंदर चल रही आंतरिक कलह अब उभर कर बाहर आने लगी है. तभी तो पार्टी के नेता एक-दूसरे से दूरियां बनाते दिख रहे हैं.
दरअसल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की ओर से शहर के जायसवाल धर्मशाला में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया. जिसमें महागठबंधन के साथ कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को भी निमंत्रण दिया गया. लेकिन कांग्रेस जिला अध्यक्ष के इस भोज में ना तो महागठबंधन के एक भी नेता पहुंचे और ना ही कांग्रेस विधायक पहुंचे.
भोज में नहीं शामिल हुए नेता
मिली जानकारी के अनुसार पंचकोसी मेला के दौरान कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा लिट्टी चोखा के मैत्री भोज में महागठबंधन के सभी नेता के साथ ही पार्टी के जिला अध्यक्ष को निमंत्रण दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन गुट के एक भी नेता और विधायक इस मैत्री भोज में शामिल नहीं हुए थे. जिसकी वजह से सदर विधायक ने भी जिला अध्यक्ष के भोज से दूरी बना ली.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद : घर पर चूड़ा-दही खिलाने के लिए बुलाया, जहर देकर मार डाला
जिला कमिटी ने किया आयोजन
मैत्री भोज को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि नए साल के मौके पर कांग्रेस जिला कमिटी की तरफ से मैत्री भोज का आयोजन किया गया है. ताकि समाज में शांति और सद्भावना का संदेश जाए.