पटना: चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना पांच राज्यों में इसी महीने चुनाव होना है. पांचों राज्यों में विधानसभा की चुनाव 7 नवंबर से 30 नवंबर तक होने जा रहा है. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद बिहार में हलचल बढ़ गई है. जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल अभी से ही इंडिया गठबंधन की जीत और बीजेपी की करारी हार का दावा करने लगी है.
'पांच राज्यों में बीजेपी का सूपड़ा होगा साफ': जदयू प्रवक्ता हेमराज राम ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ लहर चल रही है. पांच राज्यों में कर्नाटक की तरह ही रिजल्ट आएगा,इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. जदयू की इन राज्यों में क्या भूमिका होगी, जदयू प्रवक्ता ने कहा अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी घोषित नहीं हुआ है लेकिन शीर्ष नेतृत्व बैठकर इस पर फैसला लेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो जदयू नेता चुनाव प्रचार में भी भाग लेंगे.
"शीर्षस्थ नेता मिलकर तय करेंगे किनको कहां जाना जरूरी है. पांचों राज्यों में इंडिया गठबंधन के लोग ही आगे आएंगे."- हेमराज राम प्रवक्ता जदयू
MP में JDU के प्रत्याशी उतारने पर संशय: जदयू के तरफ से पहले संकेत दिए गए थे कि मध्य प्रदेश में पार्टी कई सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. हालांकि पार्टी की तरफ से अभी तक चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अब चुनाव आयोग की तरफ से तिथि की भी घोषणा हो गई है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं मिजोरम में 7 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी.छत्तीसगढ़ में दो चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को में चुनाव होंगे.
जदयू ने किया इंडिया की जीत का दावा: जदयू की तरफ से पहले कई राज्यों में चुनाव लड़ा गया है हालांकि कुछ राज्यों को छोड़ दें तो अधिकांश जगह उम्मीदवारों की जमानत तक बचाना मुश्किल रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं तो इसलिए चुनाव पर सब की नजर है. नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं. हालांकि इन राज्यों में इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव नहीं लड़ा जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद जदयू की तरफ से इंडिया गठबंधन में जो दल हैं, उन्हीं की जीत का दावा किया जा रहा है.
'इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार'- RJD का दावा: वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा हो गई है और हमें लगता है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह चुनाव ही बताएगा कि जनता का मिजाज कैसा है, जनता क्या सोच रही है और इस चुनाव परिणाम से ही सब कुछ साफ हो जाएगा कि आखिर केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार को लेकर लोगों की सोच क्या है. उन्होंने दावा किया कि पांचो राज्यों में इस बार इंडिया गठबंधन के घटक दल के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे और उनकी ही सरकार बनेगी.
"मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पोल खुल गई है, वहां पर उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री और सांसद को उम्मीदवार बनाया जा रहा है. आप समझ लीजिए कि मध्य प्रदेश जैसे राज्य में भाजपा का क्या हाल है. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का यह हाल है कि वहां के जो स्थानीय नेता हैं उन्हें भाजपा के बड़े नेता तवज्जो नहीं दे रहे हैं. यही कारण है कि राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी दो फाड़ में बट गई है और वहां भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा."- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता
'लालू यादव और तेजस्वी यादव कर सकते हैं चुनाव प्रचार': एजाज अहमद ने कहा कि कांग्रेस शासित जितने भी राज्य हैं, वहां पर फिर से कांग्रेस की ही जीत होगी. निश्चित तौर पर देशभर में विपक्षी एकता को लेकर इंडिया गठबंधन जो बनाया गया है इसकी साफ झलक चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगी. एजाज अहमद से जब पूछा गया कि क्या आपके पार्टी के नेता भी चुनाव प्रचार में राजस्थान या मध्य प्रदेश या अन्य राज्य जाएंगे तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर इंडिया गठबंधन में बातचीत हो चुकी है. जिन राज्यों को तेजस्वी यादव या लालू यादव के चुनाव प्रचार करने की जरूरत महसूस होगी, वहां हमारे नेता जाएंगे.