पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में सामूहिक नमाज के स्थलों पर असामाजिक तत्वों द्वारा नमाज के समय व्यवधान उत्पन्न किया जाए, इसको लेकर जिलाधिकारी ने जगह-जगह पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया था. ऐसे में पूरे मसौढी अनुमंडल में कुल 27 जगहों पर 36 पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे, लेकिन कुछे एक जगहों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर दंडाधिकारी ड्यूटी से गायब दिखे.
ये भी पढ़ें : Bakrid 2023: गांधी मैदान में नमाजियों ने अदा की बकरीद की नमाज, देश में अमन चैन की मांगी दुआ
सभी अधिकारियों से मांगी गई है सेल्फी : ऐसे में सवाल उठता है कि अगर कहीं बकरीद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था के संधारण में कोई परेशानी आती तो जिम्मेदार कौन होते. इस बाबात जब एसडीएम प्रीति कुमारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि ड्यूटी से लापरवाह बने पदाधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी और 1 दिन का वेतन काटा जाएगा. अभी फिलहाल सभी पदाधिकारियों को नमाज स्थल का सेल्फी लगा हुआ फोटो भेजने को कहा गया है.
27 जगहों पर थी दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति : मसौढ़ी अनुमंडल में विभिन्न थाना अंतर्गत नमाज स्थल का स्थल चिन्हित किया गया था और वहां पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे.मसौढ़ी में 7 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे. वहीं धनरूआ थाना क्षेत्र में 10, कादिरगंज थाना क्षेत्र में 4, पुनपुन थाना क्षेत्र में 8 और भगवानगंज थाना क्षेत्र में 7 जगहों पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
"सूचना मिली थी कि कई पदाधिकारी नमाज स्थल पर ड्यूटी के दौरान तैनात नहीं थे. उन सब को नमाज स्थल का सेल्फी लगा हुआ फोटो भेजने को कहा गया है और पुलिस पदाधिकारियों से जांच की जा रही है कि कौन-कौन दंडाधिकारी आपके साथ ड्यूटी पर नहीं थे, उन सब को 1 दिन का वेतन काटते हुए कार्रवाई की जाएगी" -प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौड़ी