पटना: राजधानी के गर्दनीबाग में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने पहुंचे मजिस्ट्रेट साहब ही एक बड़े नाले में गिर गए. आनन फानन में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नाले से बाहर निकाला नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
दरअसल पटना सदर में पदस्थापित मजिस्ट्रेट एम एस खान गर्दनीबाग से विधानसभा घेराव करने जा रहे कंप्यूटर शिक्षकों से बात करने पहुंचे थे. लेकिन शिक्षकों ने बात करने से मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने अनाउंस करके प्रदर्शकारियों को दस मिनट में खाली करने का आदेश दिया. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं हटे.
वाटर केनन की चपेट में आ गए अफसर
ऐसे में मजिस्ट्रेट ने पुलिस कार्रवाई का आदेश दे दिया. लेकिन जैसे ही वाटर केनन ने पानी की बौछार छोड़ी. तेज धार से मजिस्ट्रेट साहब ही उसकी चपेट में आ गए और बड़े नाले में गिर गए. गनीमत थी कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल लिया.
प्रदर्शनकारियों ने बचाई मजिस्ट्रेट की जान
खास बात यह रही कि जिन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मजिस्ट्रेट साहब ने पुलिस कार्रवाई का आदेश दिया उन्होंने ने ही सबसे पहले दौड़कर मजिस्ट्रेट साहब को बचाया और पुलिस के जवानों की मदद से बाहर निकाला.