ETV Bharat / state

मध्यमा की परीक्षा शुरू, कोरोना के चलते पिछले साल वंचित रहे छात्र भी हो रहे शमिल

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:31 PM IST

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को मध्यमा की परीक्षा शुरू हो गई है. इसके लिए राज्य भर में 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में लगभग 32 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है. पटना में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, कोरोना के चलते पिछले साल वंचित छात्र भी परिक्षा में शामिल हुए.

Madhyama exam started
Madhyama exam started

पटना: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड की परीक्षा प्रदेशभर में आज से शुरू हो गई है. इसके लिए राज्य भर में 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में लगभग 32 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है. वहीं, राजधानी पटना में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा 6 मार्च तक चलेगी.

संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा को मध्यमा परीक्षा भी कहा जाता है. बताते चलें कि साल 2020 में संस्कृत शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा कोरोना के कारण नहीं हो पाई थी.

यह भी पढ़ें - 'इमरजेंसी गलत था' ये माना तो अन्य चीजों के बारे में भी सोचें राहुल गांधी: नीतीश कुमार

पिछली बार नहीं हुई थी 10वीं की परीक्षा
पिछले साल 2020 के अप्रैल में दसवीं बोर्ड की मध्यमा परीक्षा होनी थी. मगर कोरोना के कारण उस वक्त यह नहीं हो पाया, जिसके बाद बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय लिया कि 2020 के दसवीं बोर्ड की परीक्षा साल 2021 के 10वीं बोर्ड की परीक्षा के साथ लिया जाएगा. बता दें कि इस बार दोनों साल के संस्कृत शिक्षा बोर्ड के छात्र दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है.

यह भी पढ़ें - मोतिहारी: सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंजीनियरिंग छात्रों का हुआ परीक्षा

मध्यमा परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में संस्कृत व्याकरण की परीक्षा आयोजित की गई. जबकि दूसरी पाली में संस्कृत साहित्य की परीक्षा आयोजित की गई. मध्यमा परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में संस्कृत सामान्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

पटना: बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड की परीक्षा प्रदेशभर में आज से शुरू हो गई है. इसके लिए राज्य भर में 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में लगभग 32 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है. वहीं, राजधानी पटना में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा 6 मार्च तक चलेगी.

संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा को मध्यमा परीक्षा भी कहा जाता है. बताते चलें कि साल 2020 में संस्कृत शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा कोरोना के कारण नहीं हो पाई थी.

यह भी पढ़ें - 'इमरजेंसी गलत था' ये माना तो अन्य चीजों के बारे में भी सोचें राहुल गांधी: नीतीश कुमार

पिछली बार नहीं हुई थी 10वीं की परीक्षा
पिछले साल 2020 के अप्रैल में दसवीं बोर्ड की मध्यमा परीक्षा होनी थी. मगर कोरोना के कारण उस वक्त यह नहीं हो पाया, जिसके बाद बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने यह निर्णय लिया कि 2020 के दसवीं बोर्ड की परीक्षा साल 2021 के 10वीं बोर्ड की परीक्षा के साथ लिया जाएगा. बता दें कि इस बार दोनों साल के संस्कृत शिक्षा बोर्ड के छात्र दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है.

यह भी पढ़ें - मोतिहारी: सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंजीनियरिंग छात्रों का हुआ परीक्षा

मध्यमा परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में संस्कृत व्याकरण की परीक्षा आयोजित की गई. जबकि दूसरी पाली में संस्कृत साहित्य की परीक्षा आयोजित की गई. मध्यमा परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में संस्कृत सामान्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं, दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.