पटना: बिहार सरकार की अफसरशाही से नाराज होकर मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मदन सहनी (Madan Sahni) दिल्ली रवाना हो गए हैं. पहले कहा गया था कि मदन पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलेंगे. वह नीतीश से मिले बिना दिल्ली चले गए. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में रविवार को उनकी मुलाकात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से हो सकती है.
यह भी पढ़ें- समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का इस्तीफा, कहा- नहीं सुनते हैं अधिकारी
सीएम आवास की जगह गए एयरपोर्ट
शनिवार को दिन भर बिहार के राजनीतिक गलियारे में समाज कल्याण विभाग के मंत्री रहे जदयू नेता मदन सहनी के पटना आने और एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मिलने का इंतजार होता रहा. वह पटना तो पहुंचे, लेकिन सीएम आवास की जगह एयरपोर्ट का रास्ता पकड़ लिया.
दिल्ली गए मदन सहनी
सूत्रों के अनुसार मदन सहनी एयरपोर्ट बिना सुरक्षा गार्ड के पहुंचे थे. वह सीधे एयरपोर्ट के अंदर गए और विस्तारा के विमान से दिल्ली रवाना हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी मुलाकात लालू से हो सकती है. चारा घोटाला केस में जमानत मिलने के बाद से लालू दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. गंभीर रूप से बीमार होने के चलते पिछले काफी समय से उनका इलाज चल रहा है. नीतीश से बिना मिले मदन सहनी के दिल्ली जाने और लालू से मिलने की चर्चा से बिहार में सियासत तेज हो गई है.
अधिकारियों की मनमानी से थे परेशान
गौरतलब है कि मदन सहनी ने 1 जून को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उन्होंने कहा था कि विभागीय अधिकारियों की मनमानी से परेशान होकर मुझे यह फैसला लेना पड़ा है. सहनी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा था कि अधिकारी बात नहीं सुनते हैं. यह एक विभाग का मामला नहीं है, बल्कि सभी विभागों में यही हाल है, कोई कहता है तो कोई छिपाता है.
चलती है अधिकारी की मनमानी
मदन सहनी ने समाज कल्याण विभाग के सचिव अतुल प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अधिकारी की मनमानी चलती है. सरकार के मंत्रियों की कोई पूछ नहीं है. मंत्रियों के आदेश का कोई मतलब नहीं है. मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती है. ऐसे में मंत्री पद पर मेरे लिए बने रहना उचित नहीं था.
यह भी पढ़ें- नीतीश के एक और मंत्री ने 'फोड़ा बम', कहा- मनमानी करते हैं अधिकारी