पटना: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. सभी पार्टी के नेता अपने स्तर से तैयारी में जुट गये हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. 12 अक्टूबर को सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश के नेताओं की बैठक बुलाई है.
ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि 12 अक्टूबर को होने वाली बैठक में प्रदेश के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. इस दौरान कई मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ और नौजवान नेताओं को संगठित कर पार्टी को मजबूत करने की तैयारी तेज की जाएगी. सोनिया गांधी बैठक में जो भी निर्देश देंगी उसके अनुसार पार्टी संगठन में काम किया जाएगा.
संगठन में होंगे कई बड़े बदलाव
मदन मोहन झा ने कहा कि जल्द ही संगठन का नया स्वरूप सामने आएगा. दरअसल, बिहार प्रदेश कांग्रेस की कई कमिटी भंग होने के बाद अब तक नहीं बन पाई है. लोकसभा चुनाव होने के कारण कमिटी का गठन नहीं हो पाया था. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की तमाम कमिटीयों का स्वरूप तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संगठन में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे.
विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज
कांग्रेस वरिष्ठ नेता और नौजवान कार्यकर्ताओं का एक टीम बनाकर जिलों में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का अभियान चलाएगी. वैसे तमाम बड़े नेता जो कई दशकों से पार्टी में शामिल हैं, उन्हें बड़ी और अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी. साथ ही नौजवान नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा.