पटना: कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है. वहीं, इस दौरान पूरे देश से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. इसी बीच कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने शुक्रवार शाम 3 बजे देश के तमाम विपक्षी दलों के साथ बैठक बुलाई है. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी.
बैठक में बिहार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी भी जुड़ेंगे.
'कांग्रेस सहयोगियों से मशविरा के बाद ही लेती है ठोस निर्णय'
बैठक के बारे में ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि देश के हालात पर बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के फैलने के बाद देश की स्थिति बनी है. लॉकडाउन में आम जनता की बदहाली पर सोनिया गांधी ने बैठक बुलाई है. पहले भी कांग्रेस अध्यक्षा अपनी पार्टी के तमाम नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करती रही है. मदन मोहन झा ने बताया कि कांग्रेस हमेशा से अपने तमाम सहयोगियों से राय-मशविरा करने के बाद ही ठोस निर्णय लेती है.
'सरकार के ढुलमुल रवैये से हो रहा है विलंब'
गौरतलब है कि अगले लगभग 6 महीनों में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है, इस लिहाज से शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस बैठक बिहार के परिपेक्ष्य में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि अभी राजनीति की नहीं बेहाल जनता का सहयोग करने का समय है. साथ ही आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग इस समय भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस, बिहार में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए कई प्रयास कर रही है. लेकिन बिहार सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण काफी विलंब हो रहा है.
'समय आने पर जनता देगी जवाब'
बुधवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस की तरफ से विमान के माध्यम से फंसे लोगों को केरल भेजा गया है. इसी तरह अन्य राज्यों में भी जाने वाले लोग लगातार बिहार प्रदेश कांग्रेस के संपर्क में है, लेकिन बिहार सरकार की सुस्त व्यवस्था के कारण काफी समय लग रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश की सरकार पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जितने बसों का इंतजाम किया था. पहले उसकी सहायता से आम जनता को राहत पहुंचाना चाहिए था. लेकिन अभी भी बीजेपी राजनीति करने में जुटी है. जनता सारी चीजों को अच्छे से समझ रही है, वक्त आने पर जरूर जवाब देगी.