नई दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के कारण कई राज्यों में बिहार के मजदूर फंसे हुए हैं. उनको वहां पर खाने पीने में दिक्कत हो रही है. उनके पास पैसे नहीं है. लॉकडाउन के कारण सारा कामकाज उनका बंद पड़ा है.
मदन मोहन झा ने कहा कि राजस्थान के कोटा में कई बिहारी छात्र फंसे हुए हैं. वह सब कठिन दौर से गुजर रहे हैं. मजदूर व छात्र सभी बिहार वापस आना चाहते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि अपना जिद छोड़ें तथा मजदूरों व छात्रों को बिहार बुलाने का इंतजाम करें. दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोग लगातार हमको फोन कर रहे हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं. नीतीश जी आपका फर्ज बनता है कि संकट की घड़ी में दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों की मदद करें.
अपने बच्चे हैं कोटा में फंसे छात्र- झा
मदन मोहन झा ने कहा कि यूपी सरकार ने कोटा कई बस भेज कर अपने छात्रों को बुला लिया और आप इस निर्णय का विरोध कर रहे थे. यह कहकर कि यूपी सरकार का निर्णय लॉकडाउन के उल्लंघन जैसा है. नीतीश जी मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि आप अपने निर्णय पर पुनः विचार कीजिए और दूसरा राज्यों में फंसे बिहारियों को वापस बुला लीजिये. बुलाकर उनका जांच कराएं और घर भेज दीजिये और जिनको इलाज की जरुरत है उनका इलाज कराइए. राज्य की सम्पति अगर मुश्किल समय में अपने राज्य के लोगों के काम ना आ पाए तो फिर यह न्यायसंगत नहीं होगा.