ETV Bharat / state

मंत्री जी के दावों की खुली पोल: कर्मचारी बोले- 38 नहीं सिर्फ 10 संप हाउस कर रहे हैं काम - संप हाउस ही कर रहे काम

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने ईटीवी भारत पर दावा किया था कि पटना के सभी संप हाउस चालू स्थिति में है और जल्द ही पानी की निकासी हो जाएगी. सरकार के इस दावे को विभागीय कर्मचारी ने ही झुठला दिया है.

बिंदेश्वरी सिंह, नगर निगम मजदूर यूनियन संघ
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 10:50 PM IST

पटना: चार दिनों की बारिश ने राजधानी के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी. बारिश के कारण राजधानी में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश थमने के 48 घंटे बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. जिससे जनजीवन खासा प्रभावित है. सरकार का दावा है कि प्राकृतिक आपदा के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

नगर विकास मंत्री ने दावा किया है कि पानी निकासी के लिए सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है. सरकारी बयानों से साफ है कि कोई भी इस समस्या की जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने ईटीवी भारत पर दावा किया था कि पटना के सभी संप हाउस चालू स्थिति में है और जल्द ही पानी की निकासी हो जाएगी.

PATNA
बिंदेश्वरी सिंह से मिलने पहुंचे संवाददाता

मजदूर यूनियन अध्यक्ष ने खोली पोल
सरकार के इस दावे को विभागीय कर्मचारी ने ही झूठला दिया है. दरअसल, सरकार बार-बार दावा कर रही है कि पटना में अभी कुल 38 संप हाउस वर्किंग हालत में हैं. लेकिन,पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह ने बताया कि केवल 10 संप हाउस ही इस आपदा की स्थिति में काम कर रहे हैं.

PATNA
सुरेश शर्मा, नगर विकास मंत्री

'जनता को गुमराह कर रही सरकार'
यूनियन के अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि मंत्री जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सभी दावों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्र में 38 संप हाउस हैं. लेकिन उसमें कार्यरत मात्र केवल 10 ही हैं. जिसमें से 2 की स्थिति अभी भी खराब है. प्रॉपर तरीके से केवल 8 संप हाउस ही काम कर रहे हैं.

यूनियन अध्यक्ष ने खोली सरकार की पोल

सरकार सतर्क होती तो नहीं बिगड़ते हालात
बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि यदि सरकार पहले से सचेत होती तो पटना में जल जमाव से प्रलय की स्थिति नहीं बनती. यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि पटना नगर निगम में छोटे-बड़े को मिलाकर टोटल 119 संप हाउस हैं. 119 संप हाउस का आंकड़ा बताते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के पास इन सभी संप हाउस में से मात्र 38 ही संप हाउस बचा था. इसलिए सरकार जो दावा कर रही है वह बिल्कुल ही गलत है.

सफाई के पैसे खा गए ठेकेदार
इसके अलावा बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि जो जलजमाव की स्थिति बनी हुई है उसकी दोषी सरकार है. सरकार ने नाले की सफाई ठीक से नहीं करवाई थी. इसके अलावा पानी निकासी के लिए ड्रेनेज पर जो पैसा खर्च हुआ, वह भी सरकार के ठेकेदार खा गए. सरकार वर्तमान में अपनी नाकामी छुपाने में लगी हुई है.

बहरहाल, राजधानी की स्थिति सही नहीं है. बारिश थमने के बावजूद जलनिकासी ठप है. अब तो पटना के हालात को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. ऐसे में सरकारी मदद के दावों को आम जनता ही नकारती दिख रही है.

पटना: चार दिनों की बारिश ने राजधानी के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी. बारिश के कारण राजधानी में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश थमने के 48 घंटे बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. जिससे जनजीवन खासा प्रभावित है. सरकार का दावा है कि प्राकृतिक आपदा के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

नगर विकास मंत्री ने दावा किया है कि पानी निकासी के लिए सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है. सरकारी बयानों से साफ है कि कोई भी इस समस्या की जिम्मेदारी लेने तैयार नहीं है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने ईटीवी भारत पर दावा किया था कि पटना के सभी संप हाउस चालू स्थिति में है और जल्द ही पानी की निकासी हो जाएगी.

PATNA
बिंदेश्वरी सिंह से मिलने पहुंचे संवाददाता

मजदूर यूनियन अध्यक्ष ने खोली पोल
सरकार के इस दावे को विभागीय कर्मचारी ने ही झूठला दिया है. दरअसल, सरकार बार-बार दावा कर रही है कि पटना में अभी कुल 38 संप हाउस वर्किंग हालत में हैं. लेकिन,पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह ने बताया कि केवल 10 संप हाउस ही इस आपदा की स्थिति में काम कर रहे हैं.

PATNA
सुरेश शर्मा, नगर विकास मंत्री

'जनता को गुमराह कर रही सरकार'
यूनियन के अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि मंत्री जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सभी दावों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्र में 38 संप हाउस हैं. लेकिन उसमें कार्यरत मात्र केवल 10 ही हैं. जिसमें से 2 की स्थिति अभी भी खराब है. प्रॉपर तरीके से केवल 8 संप हाउस ही काम कर रहे हैं.

यूनियन अध्यक्ष ने खोली सरकार की पोल

सरकार सतर्क होती तो नहीं बिगड़ते हालात
बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि यदि सरकार पहले से सचेत होती तो पटना में जल जमाव से प्रलय की स्थिति नहीं बनती. यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि पटना नगर निगम में छोटे-बड़े को मिलाकर टोटल 119 संप हाउस हैं. 119 संप हाउस का आंकड़ा बताते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के पास इन सभी संप हाउस में से मात्र 38 ही संप हाउस बचा था. इसलिए सरकार जो दावा कर रही है वह बिल्कुल ही गलत है.

सफाई के पैसे खा गए ठेकेदार
इसके अलावा बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि जो जलजमाव की स्थिति बनी हुई है उसकी दोषी सरकार है. सरकार ने नाले की सफाई ठीक से नहीं करवाई थी. इसके अलावा पानी निकासी के लिए ड्रेनेज पर जो पैसा खर्च हुआ, वह भी सरकार के ठेकेदार खा गए. सरकार वर्तमान में अपनी नाकामी छुपाने में लगी हुई है.

बहरहाल, राजधानी की स्थिति सही नहीं है. बारिश थमने के बावजूद जलनिकासी ठप है. अब तो पटना के हालात को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. ऐसे में सरकारी मदद के दावों को आम जनता ही नकारती दिख रही है.

Intro:राजधानी पटना में सभी संप हाउस चालू होने का सरकार का वादा निकला झूठा नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खोला राज, कहां संप हाउस चालू होने का सरकार जो दावा कर रही है वह सिर्फ जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है यदि सभी संप हाउस चालू हालत में होते तो पटना में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होती-- बिंदेश्वरी सिंह


Body:पटना--- राजधानी पटना में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सरकार का दावा प्राकृतिक आपदा के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है नगर विकास मंत्री ने दावा किया है कि पानी निकासी के लिए सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है जलजमाव की स्थिति बारिश कारण बता रही है लेकिन सरकार यह कतई मंजूर नहीं कर रही है कि जलजमाव सरकार का फेलियर है नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने ईटीवी भारत पर दावा किया था कि पटना के सभी संप हाउस चालू स्थिति में है और जल्द ही पानी की निकासी हो जाएगी हम आपको बता दें कि नगर विकास मंत्री ने दावा किया था कि पटना नगर निगम में कुल 38 संप हाउस है जो सभी कार्य कर रहे हैं लेकिन नगर विकास मंत्री क्या है हकीकत इसकी ईटीवी भारत में पड़ताल शुरू किया तो उसे पता चला कि पटना नगर निगम में टोटल 38 संप हाउस है जिसमें मात्र 10 ही काम कर रहे हैं इस बात की पुष्टि के लिए हमने पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह को खोजा उनसे जाना की पटना नगर निगम में सभी 38 संप हाउस की स्थिति क्या है
तो यूनियन के अध्यक्ष विंदेश्वरी सी में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सभी दावे को खारिज करते हुए कहा कि सरकार लोगों को गुमराह कर रही है पटना नगर निगम क्षेत्र में सभी 38 संभावित है लेकिन उस में कार्यरत मात्र 10 सी है जिसमें दो की स्थिति अभी भी खराब है प्रॉपर 8 संप हाउस काम कर रहे हैं
यदि सरकार पहले से सचेत होती तो पटना में जो जल जमाव से प्रलय की स्थिति बनी हुई है वह शायद नहीं बन पाती। यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि पटना नगर निगम में छोटा बड़ा मिलाकर टोटल 119 संप हाउस निगम के पास है। 119 संपा हाउस का आंकड़ा बताते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के पास इन सभी संप हाउस में से मात्र 38 ही संप हाउस बचा था उसमें भी मात्र 10 ही काम कर रहे हैं लेकिन 10 में से दो की स्थिति भी खराब है केवल 8 संप हाउस है जो सही से काम कर रहे हैं। इसलिए सरकार जो दावा कर रही है वह बिल्कुल ही गलत है सरकार लोगों को गुमराह कर रही है नगर विकास मंत्री अपनी गलती को छुपाना चाह रहे हैं।

इसके अलावा बिंदेश्वरी सिंह ने कहा कि जो जलजमाव की स्थिति बनी उसमें सरकार ने नाले की सफाई भी अच्छे से नहीं करवा पाई थी, इसके अलावा जो सरकार ने पानी निकासी के लिए drainage, जो पैसा खर्च हुआ वह सिर्फ सरकार के ठेकेदार हैं खा गए।


लेकिन जलजमाव की स्थिति कैसे उत्पन्न हुई ईटीवी भारत ने जब नगर विकास मंत्री से जानने की कोशिश की थी तो उन्होंने दावा किया कि बरसात अधिक मात्रा में हो गया था इसकी वजह से जलजमाव की स्थिति बन गई थी लेकिन सरकार अपनी कमी को छुपा ने में लगी है सरकार का कोई भी संप हाउस सही से काम नहीं कर रहा है नगर विकास मंत्री ने सभी संप हाउस चालू होने का दावा भी किया था लेकिन नगर विकास मंत्री के इस दावे को नगर निगम मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह ने सिरे से खारिज कर दिया है।


संप हाउस को लेकर नगर निगम मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह से खास बातचीत


Conclusion: बहरहाल राजधानी पटना में जलजमाव की स्थिति को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है सरकार जितने भी दावा कर रही है वह सिर्फ खोखला साबित हो रहा है अब देखना है कि सरकार पटना में जलजमाव से लोगों को निजात कितने दिनों में दिलवा पाती है

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.