पटना: इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी कम समय में बहुत कुछ वायरल हो जाता है. अब वो चाहे प्रेमी युगल का वीडियो या कोई और घटना. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें युवती अपने अपहरण की बात को झूठा करार देते हुए अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भाग कर शादी रचाने की बात कह रही है. पूरा मामला राजधानी पटना के नौबतपुर का है. जहां नौबतपुर के पासवान टोली निवासी अजय पासवान ने अपनी बेटी जूली कुमारी के अपहरण की प्राथमिकी नौबतपुर थाना में बीते 6 जून को दर्ज कराई थी. जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है.
प्रेमी जोड़े का वायरल वीडियो: प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जूली कुमारी कथित अपहृत गुड्डू पासवान के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए सामने आई. जिसमें वह कह रही है कि उसके पिता के द्वारा अपहरण कि झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाकर बेकसूर लोगों को फसाया जा रहा है. जूली ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. उसने किसी के भी दबाओ और बहकावे में आकर शादी नहीं की है. इसके अलावा वो अपने प्रेमी से बहुत प्यार भी करती है, इसलिए दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करते हुए साथ रहने का वादा किया है.
"मेरे पिता के द्वारा अपहरण की झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाकर बेकसूर लोगों को फंसाया जा रहा है. मैंने अपनी मर्जी से शादी की है. मैं किसी के भी दबाव और बहकावे में आकर शादी नहीं की है. मैं अपने प्रेमी से बहुत प्यार भी करती है, इसलिए दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करते हुए साथ रहने का वादा किया है"- जूली कुमारी, प्रेमिका
लड़की के पिता ने दर्ज का मामला: वहीं इस पूरे मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि बीते 6 जून को अजय पासवान नाम के व्यक्ति ने अपनी बेटी के अपहरण को लेकर मामला दर्ज कराया था. जिसमें तीन लोग नामजद थे. फिलहाल इस मामले में बेटी के तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत की टीम नहीं करती है.
"बीते 6 जून को अजय पासवान नाम के व्यक्ति ने अपनी बेटी के अपहरण को लेकर मामला दर्ज कराया था. जिसमें तीन लोग नामजद थे. फिलहाल इस मामले में बेटी के तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है."- प्रशांत कुमार भारद्वाज, थानाध्यक्ष, नौबतपुर