पटना: फरवरी का महीना भले ही कम दिनों का हो लेकिन प्यार करने वाले प्रेमियों के लिए काफी खुशनुमा होता है. वेलेंटाइन डे का इंतजार दुनिया भर के प्रेमियों को रहता है और फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है. इस महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन का प्रेमियों को खासा इंतजार रहता है.
ये भी पढ़ें- वेलेन्टाइन डे स्पेशल: 'प्रेम पथ' को अमर करने के लिए माउंटेन मैन ने चीर डाला था 'पहाड़ का सीना'
बेपनाह मोहब्बत की कहानी
पटना के रहने वाले सुनील और तन्नू के प्यार की कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. 5 सालों से एक लड़की से बेपनाह मोहब्बत करते हुए प्यार के सफर की शुरूआत की. लेकिन 5 साल गुजर जाने के बाद भी प्रेमी युगल की शादी नहीं हो पाई. आखिरकार 2021 इस कपल की जिंदगी में काफी खुशियां लेकर आया है. ये कपल अब परिणय सूत्र में बंधने जा रहा है. इस प्रेमी जोड़े का मानना है कि जिंदगी में एक बार प्यार होता है, दोबारा कभी जिंदगी में किसी से प्यार नहीं होता है.
इको पार्क में प्यार का इजहार
ईटीवी भारत की टीम पटना के इको पार्क में पहुंची. वहां पर युवक और युवतियां एक दूसरे को प्रपोज करते दिखे, तो कोई किसी को लाल गुलाब देते दिखे. आज के दिन का इंतजार हर प्रेमी युगल को होता है. बता दें कि वेलेंटाइन डे पर किसी का सपना पूरा हो पाता है, तो किसी का सपना टूट भी जाता है. वेलेंटाइन डे आपको एक दूसरे की भावनाओं को स्वीकार करने और उसे सेलिब्रेट करने का अवसर देता है.
ये भी पढ़ें- पटना: वैलेंटाइन डे पर पार्कों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
दंपतियों ने सेलिब्रेट किया वेलेंटाइन डे
इको पार्क में मौजूद वृद्ध दंपति एमपी महेश और आरती प्रसाद ने बताया कि उनके शादी को अगले महीने 51 साल पूरे होने जा रहे हैं. शादी के 50 साल पूरे होने पर भी उनका प्यार पूरी तरह बरकरार है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और आज वेलेंटाइन डे के मौके पर सुबह से इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. दंपति ने बताया कि सुबह सुबह होटल में अच्छी जगह नाश्ता किया. फिर एक दूसरे को गुलाब देकर पार्क का भ्रमण करने के लिए निकले हैं.
दंपति पर छाई प्यार की खुमारी
इको पार्क में भ्रमण कर रहे दंपत्ति रविशंकर प्रसाद और आरती प्रसाद ने बताया कि उनकी शादी को 31 साल हो गए हैं. दोनों आपस में लड़ने के साथ-साथ एक दूसरे से खूब प्यार भी करते हैं. उन्होंने बताया कि आज वेलेंटाइन डे के मौके पर इस दिन को सेलिब्रेट करने का उनका प्रोग्राम है. इसके बाद अच्छे होटल में बैठकर लंच करेंगे और फिर दिन भर घूमने के बाद शाम में घर लौट जाएंगे.