ETV Bharat / state

अनोखी लव स्टोरी: साली को जीजा के भाई से हुआ प्यार.. तो खरमास में ही रचा ली शादी

'चट मंगनी पट ब्याह' की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन 'चट प्यार पट ब्याह' होने वाली शादी आपने नहीं सुनी होगी. पटना में एक प्रेमी जोड़े ने महज सात दिनों के प्यार के बाद शादी की जिद ठान दी. फिर आगे क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

अनोखी लव स्टोरी
अनोखी लव स्टोरी
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 11:39 AM IST

पटना: प्यार के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन पटना के नौबतपुर में एक प्रेमी जोड़े के प्यार और फिर शादी की अनोखी लव स्टोरी (Unique Love Story) चर्चा का विषय बनी हुई है. वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. एक बर्थडे पार्टी में हुई मुलाकात और महज सात दिनों के प्यार के बाद इस प्रेमी जोड़े (Love Couple Got Married In Kharmas At Patna) ने शादी की जिद ठान दी. लड़के और लड़की की जिद के आगे परिवार वालों को झुकना पड़ा और खरमास में ही उनकी शादी मंदिर में करवा दी गई.

ये भी पढ़ेंः Love Story का खौफनाक अंत: अंजलि की मौत की खबर सुनकर 8वीं मंजिल से कूद गया विवेक

सात दिनों में कर ली शादीः बताया जाता है कि नौबतपुर के कर्णपुरा गांव (Karnpura village of Naubatpur) में सात दिन पहले अपने दीदी के बच्चे के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आयी एक लड़की को जीजा के छोटे भाई से प्यार हो गया. प्यार भी ऐसा कि सात दिनों में दोनों एक दूसरे को इस कदर चाहने लगे कि जीवन भर साथ रहने का फैसला कर लिया. दोनों की जिद के बाद मुखिया, सरपंच की उपस्थिति में स्वजनों ने प्रेमी युगल की शादी शिव मंदिर में करवा दी. महिलाओं ने मंगल गीत गाए और प्रेमी जोड़े शादी के बंधन में बांध गये.

ये भी पढ़ेंः दिन में प्रेमी जोड़े पर ऐसा चढ़ा होली का रंग, रात में कर ली शादी, फिर चल दिए हनीमून मनाने

आनन-फानन में खरमास में हुई शादीः दरअसल, कर्णपुरा गांव के मनीष कुमार के घर उनके भाई की साली बर्थडे पार्टी में सात दिन पहले दानापुर के नासरीगंज से आई थी. दोनों के बीच ऐसा प्यार पनपा की रातों रात दोनों ने परिजनों से अपने प्यार की बात बताई और शादी कराने की बात कही. जिसके बाद आनन-फानन में लोग खरमास माह में ही बिना शुभ मुहूर्त के मंगलवार की सुबह शिव मंदिर में शादी के लिए एकत्रित हुए.

ग्रामीण बने इस अनोखी शादी के गवाहः इस शादी में कर्णपुरा गांव के लोग भी मंदिर पहुंचे. दोनों के परिवार वालों को भी मंदिर बुलाया गया और फिर मंगल गीत भी हुए. उसके बाद बिना मुहूर्त और बैंड-बाजे के दोनों का हिन्दु रीति रिवाज से मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया. दर्जनों ग्रामीण इस अनोखी शादी के गवाह बने.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: प्यार के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन पटना के नौबतपुर में एक प्रेमी जोड़े के प्यार और फिर शादी की अनोखी लव स्टोरी (Unique Love Story) चर्चा का विषय बनी हुई है. वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. एक बर्थडे पार्टी में हुई मुलाकात और महज सात दिनों के प्यार के बाद इस प्रेमी जोड़े (Love Couple Got Married In Kharmas At Patna) ने शादी की जिद ठान दी. लड़के और लड़की की जिद के आगे परिवार वालों को झुकना पड़ा और खरमास में ही उनकी शादी मंदिर में करवा दी गई.

ये भी पढ़ेंः Love Story का खौफनाक अंत: अंजलि की मौत की खबर सुनकर 8वीं मंजिल से कूद गया विवेक

सात दिनों में कर ली शादीः बताया जाता है कि नौबतपुर के कर्णपुरा गांव (Karnpura village of Naubatpur) में सात दिन पहले अपने दीदी के बच्चे के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आयी एक लड़की को जीजा के छोटे भाई से प्यार हो गया. प्यार भी ऐसा कि सात दिनों में दोनों एक दूसरे को इस कदर चाहने लगे कि जीवन भर साथ रहने का फैसला कर लिया. दोनों की जिद के बाद मुखिया, सरपंच की उपस्थिति में स्वजनों ने प्रेमी युगल की शादी शिव मंदिर में करवा दी. महिलाओं ने मंगल गीत गाए और प्रेमी जोड़े शादी के बंधन में बांध गये.

ये भी पढ़ेंः दिन में प्रेमी जोड़े पर ऐसा चढ़ा होली का रंग, रात में कर ली शादी, फिर चल दिए हनीमून मनाने

आनन-फानन में खरमास में हुई शादीः दरअसल, कर्णपुरा गांव के मनीष कुमार के घर उनके भाई की साली बर्थडे पार्टी में सात दिन पहले दानापुर के नासरीगंज से आई थी. दोनों के बीच ऐसा प्यार पनपा की रातों रात दोनों ने परिजनों से अपने प्यार की बात बताई और शादी कराने की बात कही. जिसके बाद आनन-फानन में लोग खरमास माह में ही बिना शुभ मुहूर्त के मंगलवार की सुबह शिव मंदिर में शादी के लिए एकत्रित हुए.

ग्रामीण बने इस अनोखी शादी के गवाहः इस शादी में कर्णपुरा गांव के लोग भी मंदिर पहुंचे. दोनों के परिवार वालों को भी मंदिर बुलाया गया और फिर मंगल गीत भी हुए. उसके बाद बिना मुहूर्त और बैंड-बाजे के दोनों का हिन्दु रीति रिवाज से मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया. दर्जनों ग्रामीण इस अनोखी शादी के गवाह बने.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.