पटना: अथमलगोला प्रखंड के रामनगर गांव पुरबारी टोला में स्थित एक मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी कर ली गई है. चोरों ने ठाकुरबारी के गेट का ताला तोड़कर मंदिर में स्थित भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: खेती में ‘स्टेकिंग विधि’ से हो रहा डबल मुनाफा, खिले किसानों के चेहरे
मंदिर से मूर्ति चोरी
बता दें कि शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मंदिर का ताला टूटा देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने अंदर मंदिर में जाकर देखा तो वहां से भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति गायब थी.
ये भी पढ़ें: पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लहंगवा लस लस करता' की धूम, मिले करोड़ों व्यूज
ग्रामीण आक्रोशित
अथमलगोला थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं ग्रामीणों में मूर्ति चोरी को लेकर काफी आक्रोश है.