ETV Bharat / state

बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, पुलिस को मुंह चिढ़ा रही लगातार बढ़ रही लूटपाट की वारदातें

पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों लूटपाट की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अन्य जिलों में अपराधी राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं. विभिन्न थानों में पिछले एक महीने के अंदर लगभग 30 लाख रुपए के सोने की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. सभी मामलों में अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:37 PM IST

पटना: राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में लूटपाट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अपराधी लगातार राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं. पहली घटना 6 फरवरी राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पास बाइक सवार अपराधियों ने करीब 8 लाख की सोने की चेन जिम संचालक और बिल्डर अजय कुमार यादव के गले से लूट लिया था. एक महीने बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुलिस अपराधी गिरफ्त से बाहर है.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच सुचारू रूप से चल रहे स्कूल, कैचअप कोर्स से होगी नुकसान की भरपाई

  • 2 मार्च को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप को दिनदहाड़े अपराधियों ने बंदूक के बल पर 20 लाख के जेवरात को लूटने का काम किया था. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
  • 2 मार्च को बेगूसराय जिले के चिड़िया बख्तियारपुर थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक शाखा अकोपुर में हथियार के दम पर 5.85 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
  • 4 फरवरी को नालंदा जिले में घरवालों को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था, इस मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है.
    पुलिस की गिरफ्त से दूर अपराधी
    पुलिस की गिरफ्त से दूर अपराधी
  • पटना साहिब जंक्शन के पास 29 जनवरी देर शाम अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. गोली लगने के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एनएमसीएच में भर्ती करवाया था.
  • 4 मार्च को अपराधियों ने राजधानी पटना में एक शिक्षिका के गले से 50 हजार की सोने की चेन छीन कर आराम से चलते बने. इस मामले में भी पुलिस अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
  • 8 मार्च को राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक मरीन इंजीनियर संतोष सिंह के गले से बाइक सवार अपराधियों ने 3 लाख के सोने की चेन छीनकर भाग निकले. इस मामले में भी अब तक पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं मिली है.
  • 20 जनवरी 2021 को सबल बीघा तीन मुहानी जमुई जिले के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक तरुण यादव को तीन अपराधकर्मियों ने लाठी से मारकर जख्मी कर दिया और उनके पास से 4 लाख 76 हजार रुपए लूट लिए.
    एक महीने में 30 लाख के सोने की लूट
    एक महीने में 30 लाख के सोने की लूट

बिहार में बढ़ी लूट की वारदातें
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों हो रहे लूटपाट की घटनाओं को लेकर कहीं ना कहीं पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि पुलिस द्वारा गश्ती में लापरवाही बरती जा रही है. तभी इस तरह की वारदात में वृद्धि हो रही है.

कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
बिहार में बढ़ रही लूटपाट की वारदातों को लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो लूटपाट, चोरी, हत्याकांड और शराबबंदी मामले में किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता या कार्य में कोताही बरते जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से सतर्क है, जरूरत के हिसाब से विभागीय या अनुशासनिक कार्रवाई भी वैसे पुलिसकर्मी पर की जाएगी.

अपराधी मस्त, पुलिस पस्त
अपराधी मस्त, पुलिस पस्त

''बिहार में बढ़ रहे लूट कांड और अपराध के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा हर जिले के एसपी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. किसी भी संबंध में कोई भी पुलिसकर्मी अपने कार्य में कोताही बरतते नजर आएंगे तो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी''- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन

बिग कैश ट्रांजैक्शन पर रहेगी नजर
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में जिस तरह से लूटपाट बढ़ रही है, ऐसे में एसपी ने बैंक को निर्देश दे रखा है कि अगर बिग कैश ट्रांजैक्शन हो रहे हैं, तो उसके बारे में जिला अधीक्षक को पहले सूचित करें और उस एजेंसी के बारे में पुलिस के साथ इंफॉर्मेशन साझा करें. ताकि, इस तरह की घटनाओं में रोकथाम लगाई जा सके. बिहार में बड़े लूटपाट की घटनाओं के अनुसंधान में पुलिस लगी हुई है और जल्द ही पुलिस मुख्यालय के अनुसार कामयाबी पाई जाएगी.

पटना: राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में लूटपाट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अपराधी लगातार राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं. पहली घटना 6 फरवरी राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पास बाइक सवार अपराधियों ने करीब 8 लाख की सोने की चेन जिम संचालक और बिल्डर अजय कुमार यादव के गले से लूट लिया था. एक महीने बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुलिस अपराधी गिरफ्त से बाहर है.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच सुचारू रूप से चल रहे स्कूल, कैचअप कोर्स से होगी नुकसान की भरपाई

  • 2 मार्च को पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप को दिनदहाड़े अपराधियों ने बंदूक के बल पर 20 लाख के जेवरात को लूटने का काम किया था. इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
  • 2 मार्च को बेगूसराय जिले के चिड़िया बख्तियारपुर थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक शाखा अकोपुर में हथियार के दम पर 5.85 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
  • 4 फरवरी को नालंदा जिले में घरवालों को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था, इस मामले में पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है.
    पुलिस की गिरफ्त से दूर अपराधी
    पुलिस की गिरफ्त से दूर अपराधी
  • पटना साहिब जंक्शन के पास 29 जनवरी देर शाम अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. गोली लगने के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एनएमसीएच में भर्ती करवाया था.
  • 4 मार्च को अपराधियों ने राजधानी पटना में एक शिक्षिका के गले से 50 हजार की सोने की चेन छीन कर आराम से चलते बने. इस मामले में भी पुलिस अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
  • 8 मार्च को राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक मरीन इंजीनियर संतोष सिंह के गले से बाइक सवार अपराधियों ने 3 लाख के सोने की चेन छीनकर भाग निकले. इस मामले में भी अब तक पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं मिली है.
  • 20 जनवरी 2021 को सबल बीघा तीन मुहानी जमुई जिले के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक तरुण यादव को तीन अपराधकर्मियों ने लाठी से मारकर जख्मी कर दिया और उनके पास से 4 लाख 76 हजार रुपए लूट लिए.
    एक महीने में 30 लाख के सोने की लूट
    एक महीने में 30 लाख के सोने की लूट

बिहार में बढ़ी लूट की वारदातें
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों हो रहे लूटपाट की घटनाओं को लेकर कहीं ना कहीं पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि पुलिस द्वारा गश्ती में लापरवाही बरती जा रही है. तभी इस तरह की वारदात में वृद्धि हो रही है.

कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई
बिहार में बढ़ रही लूटपाट की वारदातों को लेकर पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की माने तो लूटपाट, चोरी, हत्याकांड और शराबबंदी मामले में किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता या कार्य में कोताही बरते जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से सतर्क है, जरूरत के हिसाब से विभागीय या अनुशासनिक कार्रवाई भी वैसे पुलिसकर्मी पर की जाएगी.

अपराधी मस्त, पुलिस पस्त
अपराधी मस्त, पुलिस पस्त

''बिहार में बढ़ रहे लूट कांड और अपराध के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय द्वारा हर जिले के एसपी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. किसी भी संबंध में कोई भी पुलिसकर्मी अपने कार्य में कोताही बरतते नजर आएंगे तो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी''- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन

बिग कैश ट्रांजैक्शन पर रहेगी नजर
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में जिस तरह से लूटपाट बढ़ रही है, ऐसे में एसपी ने बैंक को निर्देश दे रखा है कि अगर बिग कैश ट्रांजैक्शन हो रहे हैं, तो उसके बारे में जिला अधीक्षक को पहले सूचित करें और उस एजेंसी के बारे में पुलिस के साथ इंफॉर्मेशन साझा करें. ताकि, इस तरह की घटनाओं में रोकथाम लगाई जा सके. बिहार में बड़े लूटपाट की घटनाओं के अनुसंधान में पुलिस लगी हुई है और जल्द ही पुलिस मुख्यालय के अनुसार कामयाबी पाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.