पटना:बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. पटना में लूट (loot in patna ) का एक मामला सामने आया है. बदमाशों ने बुधवार को एक शख्स ने एक लाख बीस हजार रुपये लूट लिये. इस घटना को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. दरअसल, शहर के राजवंशी नगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकाल कर एक व्यक्ति जा रहा था. एसकेपुरी पोस्ट ऑफिस के पास अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः पटना में 6 लाख की लूट, दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिसः रुपया लूटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. यह मामला एसकेपुरी थाना क्षेत्र का है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ेंः पटना में डाका: हथियार के बल पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटे 3.50 लाख