पटना: राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में बदमाशों ने लूट की घटना (Loot In Patna) को अंजाम दिया है. बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सत्यम ट्रांसपोर्ट के मालिक से छह लाख रुपये (6 lakh looted in Patna) लूट लिए और मौके से फरार हो गए. पीड़ित बाइक की डिक्की में छह लाख रुपये लेकर राजेन्द्र पुलिस से गुजर रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर चार की संख्या में आए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: छपरा लूट कांड मामले में गिरफ्तार 2 पुलिसकर्मी पहले भी लूट कांड में रहे संलिप्त: ADG
चार की संख्या में आए थे बदमाश: जानकारी के अनुसार सत्यम एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट के मालिक मनोज कुमार एचडीएफसी बैंक से सात लाख रुपये निकालकर जा रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनका पीछा करके राजेन्द्र पुल पर घेर लिया. इसके बाद हथियार का भय दिखाकर पीड़ित के बाइक के डिक्की में रखा रुपयों से भरा बैग छीन लिया. जिसमें छह लाख रुपये थे. बदमाशों ने पीड़ित ट्रांसपोर्ट मालिक का बाइक भी लूट लिया और मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: लूटपाट की नीयत से आया था बदमाश, ग्रामीणों ने पकड़ा और कर दी जमकर कुटाई
मौके पर डीएसपी जांच के लिए पहुंचे: इधर, लूट की घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार सिंह (DSP Ashok Kumar Singh) मौके पर पहुंच गए. वहीं कदमकुआं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लालबाबू यादव भी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. नवरात्र पर्व के दौरान अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक बार फिर से खुली चुनौती दी है.
"दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आए अपराधियों ने इस लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल इस घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है" -अशोक कुमार सिंह, डीएसपी टाउन