ETV Bharat / state

Patna Crime: बंदूक की नोंक पर Flipkart के गोदाम से 12 लाख की लूट, बदमाशों ने 2 कर्मचारियों का फोड़ा सिर - loot in patna

पटना में बड़ी लूट की घटना घटी है. फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. 9-10 की संख्या में आए बदमाशों ने 12 लाख रुपये नगदी की लूट की. इस दौरान दो कर्मियों को घायल कर फरार हो गए. पुलिस फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

sfdv
sfdv
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:11 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आए दिन हत्या, लूट और डकैत (Crime In Patna) की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला दीघा-आशियाना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास मौजूद फ्लिपकार्ट गोदाम (Loot From Flipkart Warehouse) का है. जहां रविवार की रात बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गोदाम में लूट की घटना को अंजाम दिया है. फ्लिपकार्ट के गोदाम से करीब 12 लाख रुपये से अधिक की रकम की लूट की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें: ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO

डकैती की यह घटना दीघा थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हुई है. ऑनलाइन कारोबार करने वाली फ्लिपकार्ट कंपनी का दीघा-आशियाना रोड पर इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. के नाम से गोदाम है. जहां 12 से अधिक कर्मी काम करते हैं. रविवार रात को गोदाम में सभी कर्मी अपने काम में व्यस्त थे. तभी पिस्टल लेकर पांच से छह की संख्या में बदमाश गोदाम में घुस गए. वहीं चार के करीब बदमाश हथियार लेकर गोदाम के गेट पर खड़े रहे.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: IGIMS में कार्यरत डॉक्टर के घर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गोदाम में घुसे बदमाशों ने पिस्टल के बल पर कर्मियों को बंधक बना लिया. इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल से वार कर दो कर्मियों का सिर भी फोड़ दिया. इसके चलते सभी कर्मी दहशत में आकर खड़े हो गए. इस बीच बदमाश गोदाम के कैश काउंटर से करीब 12 लाख रुपये से अधिक की नगदी लूट कर भाग गए. बदमाश गोदाम में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी फरार हो गए. घायल दोनों कर्मियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वारदात को अंजाम देने में कुल 9 से 10 बदमाशों का शामिल होना बताया गया है. ये सभी बदमाश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए थे. वारदात की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. डकैती की वारदात से पटना पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आए दिन हत्या, लूट और डकैत (Crime In Patna) की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला दीघा-आशियाना रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास मौजूद फ्लिपकार्ट गोदाम (Loot From Flipkart Warehouse) का है. जहां रविवार की रात बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गोदाम में लूट की घटना को अंजाम दिया है. फ्लिपकार्ट के गोदाम से करीब 12 लाख रुपये से अधिक की रकम की लूट की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें: ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO

डकैती की यह घटना दीघा थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हुई है. ऑनलाइन कारोबार करने वाली फ्लिपकार्ट कंपनी का दीघा-आशियाना रोड पर इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लि. के नाम से गोदाम है. जहां 12 से अधिक कर्मी काम करते हैं. रविवार रात को गोदाम में सभी कर्मी अपने काम में व्यस्त थे. तभी पिस्टल लेकर पांच से छह की संख्या में बदमाश गोदाम में घुस गए. वहीं चार के करीब बदमाश हथियार लेकर गोदाम के गेट पर खड़े रहे.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: IGIMS में कार्यरत डॉक्टर के घर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गोदाम में घुसे बदमाशों ने पिस्टल के बल पर कर्मियों को बंधक बना लिया. इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल से वार कर दो कर्मियों का सिर भी फोड़ दिया. इसके चलते सभी कर्मी दहशत में आकर खड़े हो गए. इस बीच बदमाश गोदाम के कैश काउंटर से करीब 12 लाख रुपये से अधिक की नगदी लूट कर भाग गए. बदमाश गोदाम में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी फरार हो गए. घायल दोनों कर्मियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वारदात को अंजाम देने में कुल 9 से 10 बदमाशों का शामिल होना बताया गया है. ये सभी बदमाश अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए थे. वारदात की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. डकैती की वारदात से पटना पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.