पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनावी प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम जाएगा. पहले चरण में लोकसभा वाले 4 संसदीय क्षेत्रों में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. ज्ञात हो कि पहले चरण में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में मतदान होना है. इस चरण में कुल 44 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
बता दें कि राज्य में पहले चरण के मतदान के लिए कुल 7486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
औरंगाबाद से 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
- औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 1965 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- 17 लाख से 30 हजार 821 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
- 9 लाख 15 हजार 930 पुरुष मतदाता हैं.
- 8 लाख 21 हजार 793 महिलाएं मतदाता हैं.
- 98 थर्ड थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
जमुई से 9 उम्मीदवार चुनावी रण में
- जमुई लोकसभा क्षेत्र में कुल 1850 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- 17 लाख 37 हजार 821 मतदाता वोट डालेंगे.
- इसमें 9 लाख 15 हजार 583 पुरुष मतदाता हैं.
- 8 लाख 3 हजार 740 महिलाएं मतदाता हैं.
- 34 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
नवादा से 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
- नवादा संसदीय क्षेत्र में 1896 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- इसमें कुल 18 लाख 93 हजार 17 वोट डालेंगे.
- 9 लाख 83 हजार 65 पुरुष मतदाता हैं.
- 9 लाख 8 हजार 871 महिलाएं हैं.
- 81 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
गया से 13 उम्मीदवार आजमाएंगे अपनी किस्मत
- गया संसदीय क्षेत्र में 1772 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- 16 लाख 98 हजार 772 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- इसमें 8 लाख 79 हजार 308 पुरुष मतदाता हैं.
- 8 लाख 19 हजार 405 महिला मतदाता हैं.
- 59 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.